Nagaur MP हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख
आरएलपी प्रमुख ( RLP Chief ) और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ( Hanuman Beniwal ) ने भी परबतसर एमएलए की माता के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने Tweet करते हुए लिखा‘हमारे नागौर जिले की परबतसर विधानसभा क्षेत्र से विधायक @RamniwasGawriya जी की माताजी के आकस्मिक निधन के समाचार हृदय विदारक है, जीवन में मां का छोड़कर चले जाना सबसे बड़ी क्षति है परंतु ईश्वर की इच्छा के आगे हमारी कोई मर्जी नही चलती! परमात्मा दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करे’
छात्र राजनीति में सक्रिय, फिर बने MLA
आपको बता दें कि छात्र राजनीति में सक्रिय रहे रामनिवास गावड़िया को कांग्रेस ( Rajasthan Congress ) ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए परबतसर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया था। गावड़िया ने विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा प्रत्याशी मानसिंह किनसरिया को हराया करीब 14 हजार वोटों से हराया था।