मालूम हो कि बेनीवाल अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारने के बाद से महिला सशक्तिकरण पर जोर देकर प्रचार की जाजम बांध रहे हैं। उधर, कांग्रेस ने भी महिला को टिकट देकर चुनाव को रोचक बनाया हुआ है।
राठौड़ ने बेनीवाल के लिए क्या कहा?
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने खींवसर के कुचेरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल के लिए कहा कि ‘क्या होगा परिवार का।’ आगे मदन राठौड़ ने कहा कि ‘अगर बेनीवाल जी की पत्नी हार गई तो बच्चों को तो संभालेगी। नहीं तो दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो क्या होगा परिवार का ?” इस दौरान मदन राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल को ‘रोजड़ा’ बताते हुए कहा कि ‘हमारे किसान रोजड़ों से बहुत परेशान है। रोजड़े किसानों के खेत बर्बाद कर रहे हैं। और हमारी राजनीति में भी एक रोजड़ा है जो कभी कांग्रेस के खेत चरता है तो कभी बीजेपी के खेत चरता है। इसलिए मैं जनता से कहना चाहूंगा कि इस रोजड़े की अबकी बार आप तारबंदी कर देना।’
यह भी पढ़ें
‘कांग्रेस बिना सत्ता के कुंवारे आदमी जैसे बैचेन रहती है’, सतीश पूनिया ने कसा तंज; दी ये नेक सलाह
खींवसर में बेनीवाल की जोरदार घेराबंदी
गौरतलब है कि खींवसर का उप चुनाव रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लिए अपने राजनीतिक जीवन का सबसे कठिन चुनाव है। इसको जीतने के लिए उन्होंने अपने पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। इस बार हनुमान बेनीवाल की चारों तरफ से जोरदार घेराबंदी कर उन्हें एक तरह से अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है। क्योंकि बीजेपी ने उन्हीं के पुराने साथी रहे रेवंतराम डांगा को मैदान में उतारा है जो 2023 में करीब 2000 वोटों से पीछे रह गए थे। वहीं कांग्रेस ने गठबंधन ना करते हुए रतन चौधरी को टिकट दिया है। यहां मुकाबता त्रिकोणीय बना हुआ है। यह भी पढ़ें