टक्कर इतनी जबर्दस्त की कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान पीछे से आ रहा ट्रैक्टर भी असंतुलित होकर बस में घुस गया। भिड़ंत इतनी भीषण की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निजी वाहनों से घायलों को मेड़ता उप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है।