आरोपी लोगों के लाखों रुपए हड़पकर फरार हो गया। अब तक अलग-अलग दो पुलिस थानों में 6 मामले दर्ज को चुके। जबकि ऐसे कई जने और बताए जिनके साथ आरोपी ठगी कर गया। पुलिस थाने में दर्ज प्रकरणों में बताया कि कुचामन निवासी अशोक कुमावत ने गैस एजेन्सी देने व सिलेण्डर वितरण करने के लिए गाड़ी खरीदने के नाम पर अलग-अलग लोगों से पैसे लिए। जबकि ऐसी कोई एजेंसी नहीं दी गई। आरोपी ने अधिकतर से नकद रुपए लिए। कुछ लोगों ने फोन पे व ऑनलाइन भी पैसा दिया। जिसके स्क्रीन शॉर्ट पुलिस को सौंपे गए।
यों बनाया शिकार
अशोक ने लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए पूरी योजना तैयार की। कुचामन शहर में अपना एक गैस सिलेण्डर प्लांट मालिक होने का ऑफिस खोला। सोशल मीडिया पर प्लांट के साथ फोटो शेयर करता रहा। फिर कुछ लोगों को शुरुआत में बुलाकर उन्हें एजेंसी देने की बात कही। कुछ पैसा लिया और उन्हें बाद बुलाकर अन्य लोगों के सामने प्रोफिट होने के नाम पैसे बांटने लगा। इससे लोगों को लगा कि उन्हें गैस एजेंसी से कमाई होनी शुरू हो गई। वे इसे प्रचारित करने लगे। फिर धीरे-धीरे ऐसे कई लोग अशोक के झांसे में आते चले गए। वे अलग-अलग गांव में एजेंसी लेने के लिए अशोक को मोटी रकम देने लगे।
इस बीच अशोक अपने आप को समाज का भामाशाह के रूप में भी प्रचारित करता रहा। जब पैसा इकट्ठा हुआ तो अब फरार हो गया।