पांच डिग्री तक गिरा तापतान
जिले में रविवार तडक़े से ही बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के बाद दोपहर में शुरू हुए तेज बारिश के दौर के चलते दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट महसूस की गई। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक आ गया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
जिले में रविवार तडक़े से ही बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के बाद दोपहर में शुरू हुए तेज बारिश के दौर के चलते दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट महसूस की गई। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक आ गया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
नागौर जिले में बारिश
सुबह 8 से शाम पांच बजे तक बारिश
तहसील – बारिश
नागौर – 13 एमएम
कुचामन – 13 एमएम
खींवसर – 17 एमएम
मूण्डवा – 49 एमएम
रियां बड़ी – 08 एमएम
जायल – 05 एमएम
लाडनूं – 01 एमएम
सुबह 8 से शाम पांच बजे तक बारिश
तहसील – बारिश
नागौर – 13 एमएम
कुचामन – 13 एमएम
खींवसर – 17 एमएम
मूण्डवा – 49 एमएम
रियां बड़ी – 08 एमएम
जायल – 05 एमएम
लाडनूं – 01 एमएम
फसलों को मिला जीवनदान
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले काफी दिन से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां जिले में खरीफ की बुआई लक्ष्य से कम हुई, वहीं नागौर, खींवसर, मूण्डवा व जायल तहसीलों में फसलें जलकर नष्ट होने लगी थी। हालांकि रविवार को मूण्डवा के अलावा अन्य तहसीलों में बारिश ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन एक बार फसलों को जीवन दान मिल गया है।
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले काफी दिन से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां जिले में खरीफ की बुआई लक्ष्य से कम हुई, वहीं नागौर, खींवसर, मूण्डवा व जायल तहसीलों में फसलें जलकर नष्ट होने लगी थी। हालांकि रविवार को मूण्डवा के अलावा अन्य तहसीलों में बारिश ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन एक बार फसलों को जीवन दान मिल गया है।