नागौर

Video : लम्बे इंतजार के बाद मूण्डवा में बरसा दो इंच पानी, देखिए वीडियो

– जिले के नागौर, मूण्डवा, खींवसर, कुचामन व जायल तहसीलों में बारिश- जिला मुख्यालय पर दिनभर चला रिमझिम बारिश का दौर

नागौरAug 22, 2021 / 10:12 pm

shyam choudhary

Rain in Nagaur’s Rol

नागौर. जिला मुख्यालय सहित जिले की मूण्डवा, खींवसर, जायल, रियांबड़ी, कुचामन तहसीलों में रविवार को बारिश हुई। नागौर, मूण्डवा, खींवसर व जायल तहसीलों में पिछले काफी दिनों से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां अकाल की स्थिति पैदा हो गई थी, वहीं बोई गई खरीफ की फसलें भी बारिश के अभाव में जलने लगी थी। सावन के अंतिम दिन रक्षाबंधन के त्योहार पर हुई बारिश ने काफी राहत प्रदान की है। रविवार को सबसे अधिक अधिक 49 एमएम बारिश मूण्डवा तहसील में हुई, वहीं नागौर व कुचामन में 13-13 एमएम, खींवसर में 17 एमएम बारिश हुई। रक्षाबंधन पर हुई बारिश से लोगों ने छुट्टी को एंजॉय किया और पूरा दिन परिवार के साथ ही बीताया।
पांच डिग्री तक गिरा तापतान
जिले में रविवार तडक़े से ही बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। दिनभर बादल छाए रहने व बूंदाबांदी के बाद दोपहर में शुरू हुए तेज बारिश के दौर के चलते दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट महसूस की गई। शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक आ गया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।
नागौर जिले में बारिश
सुबह 8 से शाम पांच बजे तक बारिश
तहसील – बारिश
नागौर – 13 एमएम
कुचामन – 13 एमएम
खींवसर – 17 एमएम
मूण्डवा – 49 एमएम
रियां बड़ी – 08 एमएम
जायल – 05 एमएम
लाडनूं – 01 एमएम
फसलों को मिला जीवनदान
कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पिछले काफी दिन से बारिश नहीं होने से एक ओर जहां जिले में खरीफ की बुआई लक्ष्य से कम हुई, वहीं नागौर, खींवसर, मूण्डवा व जायल तहसीलों में फसलें जलकर नष्ट होने लगी थी। हालांकि रविवार को मूण्डवा के अलावा अन्य तहसीलों में बारिश ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन एक बार फसलों को जीवन दान मिल गया है।

Hindi News / Nagaur / Video : लम्बे इंतजार के बाद मूण्डवा में बरसा दो इंच पानी, देखिए वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.