नागौर. परबतसर उपखंड के खानपुर गांव में गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटवाने की ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व सांसद से मांग की है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि गांव की गोचर भूमि रातडी नाडी व ग्राम पंचायत के अधीन गैर मुमकीन आबादी भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। रातडी नाडी ढाणी के कुछ लोगों ने अवैध कब्जा करते हुए पक्का निर्माण भी करवाया है, जिससे गोचर खत्म होने की कगार पर है। अतिक्रमियों को तत्काल ही हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को कलक्टेट व सांसद हनुमान बेनीवाल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा। रालोपा प्रदेश कमेटी सदस्य प्रेमाराम खोखर ने नेतृत्व किया। रघुनाथराम सारण, माधुराम सारण, ओमप्रकाश रिणवां, मनोज ऊंटवाल, हनुमान सारण, बक्साराम सारण आदि मौजूद रहे।