यह भी पढ़ें
Good News: दीपावली और छठ पूजा के त्योहार से पहले आई बड़ी खुशखबरी, यूपी और बिहार जाने वालों के लिए चेलगी 5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें रूट
दिवाली मनाने अपने घरों को जाएंगे पल्लेदार
मंडी व्यापार एवं उद्योग संघ उपाध्यक्ष व लघु उद्योग भारती मेड़ता इकाई अध्यक्ष रामअवतार चितलांगिया ने बताया कि दीपोत्सव का त्योहार अपने परिजनों के साथ मनाने को लेकर मंडी में काम करने वाले जयपुर, दौसा, अलवर और पड़ोसी राज्य बिहार के पल्लेदार अपने घर जाएंगे। 27 अक्टूबर को मंडी में साप्ताहिक अवकाश रहने की वजह से पल्लेदार 26 अक्टूबर की शाम या फिर रविवार के दिन ही रवाना हो जाएगा। जो वापस 4 नवंबर तक लौटेंगे।
इस साल का सबसे बड़ा अवकाश
उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी में यह वर्षभर में आने वाला सबसे बड़ा अवकाश रहता है। दिवाली पर्व को लेकर मंडी में करीब एक सप्ताह का अवकाश रखा जाता है। वहीं, इसी तरह वित्तीय वर्ष की समाप्ति के अंतिम दिनों में भी व्यापारियों की ओर से लेखा-जोखा सहित कार्य को लेकर 5 से 6 दिनों तक अवकाश रखा जाता है।
यह भी पढ़ें
सर्दी तोड़ेगी रेकॉर्ड! कड़ाके की ठंड और बारिश को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट Winter Weather रिपोर्ट
इधर… समर्थन मूल्य पर भी 3 दिन बंद रहेगी खरीद
इसी तरह सरकारी समर्थन मूल्य केंद्र पर भी दीपावली पर्व को लेकर 3 का अवकाश रहेगा। क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि. के मुख्य व्यवस्थापक मांगीलाल शर्मा ने बताया कि मेड़ता के 2 सहित सभी पांचों केंद्रों पर खरीद को लेकर के 30 अक्टूबर तक के टोकन जारी किए हुए हैं। अगले दिन 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक एमएसपी पर मूंग की खरीद दीपावली त्योहार के अवकाश को लेकर नहीं होगी।