नागौर. महावीर स्वामी की जयंती पर गुरुवार को विविध कार्यक्रम हुए। मंत्रों के जाप के साथ ही शोभायात्रा निकली। इसमें समाज के लोग बढ़चढकऱ शामिल हुए। सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से जन्म कल्याणक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें सुबह प्रभात फेरी निकली। यह तीनों में दर्शन करते हुए आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। बाद में भगवान का रथ आदिनाथ दिग बर जैन मंदिर से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े के साथ रवाना हुआ। यह तेरापंथी दिगंबर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, भण्डारियों की गली , बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर, तिगरी बाजार, सर्राफा बाजार, काजियों का चौक, पूर की गली होते हुए वापस आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा। शोभायात्रा के दौरान भगवान के हजुरिये गाते हुए चल रहे थे। भगवान के रथ के पीछे महिलाएं भजन गाते हुई चल रही थी। शोभायात्रा में दो सफेद घोड़ों से सुसज्जित रथ के अलावा एरावत हाथी, कल्पवृक्ष, धुपाणा, नौवत,भजन मण्डली, हजुरिया मण्डली का विशेष आकर्षण केन्द्र रहा। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के तीनों मंदिरों के अध्यक्ष रवि बडज़ात्या, सोनू बडज़ात्या, सुशील जैन एवं ओम सबलावत, नथमल जैन, शांति प्रकाश जैन, विकेश पाटनी, मनीष जैन आदि चल रहे थे। इसके बाद वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया।
इनको मिला सौभाग्य
इसके बाद दोपहर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें आदिनाथ दिग बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य झुमरमल, मनोज कुमार चांदूवाड़ को, प्रथम चंवर की बोली लेने का सौभाग्य जयकुमार, जिनेन्द्र कुमार जैन एवं दूसरे चंवर की बोली सुभाष चन्द्र, रवि कुमार बडज़ात्या को मिला। इसी क्रम में भगवान के सारथी की बोली लेने का सौभाग्य सोहनलाल, गजराज बाकलीवाल एवं खंजाची बनने का सौभाग्य सुभाष चन्द्र, रवि कुमार, राहुल कुमार बडज़ात्या को मिला।
ओसवाल समाज ने निकाला वरघोड़ा
नागौर. महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव गुरुवार को श्वेताम्बर ओसवाल समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह भगवान आदिनाथ कांच के मंदिर से भगवान महावीर का वरघोडा़ निकला। इसे नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा एवं पार्षद नवरतन बोथरा, ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। वरघोड़ा में इन्द्र ध्वजा भंगड़ा, शहनाई वादन, घोड़े, भगवान की सवारी आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान महावीर मेरे बड़ी शान वाले, बाजे कुन्डलपुर में बधाई, चित्रशला रो जायरो इण दुनिया में जादू कर गयो आदि भजनों से वातावरण बदला नजर आया। शोभायात्रा शहर के मच्छियों का चौक, काठडिया बाजार, दफ्तरियों की गली, सावां गली, लोहिया का चौक गांधी वाड़ी, लोढ़ा का चौक, मेड़ता वाड़ी, समता भवन, नाईवाडा़ होती हुईं हिरावाडीं स्थित भगवान आदिनाथ मंदिर पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा का विश्व हिन्दू परिषद के की ओर से पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखे। जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसमें इस दौरान कांच के मंदिर अध्यक्ष धीरेन्द्र समदडीय़ा, श्वेताम्बर जैन ओसवाल न्यात के अध्यक्ष गौतम कोठारी,कमल बांठिया, प्रवीण बांठिया, संजय डागा आदि साथ चल रहे थे।