नागौर

जनता की पीड़ा पर राजनीति भारी, नेताओं का फीता काटना जरूरी

Jul 03, 2024 / 07:01 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/8
राजनीति के चक्कर में अटकी एमसीएच विंग की शिफ्टिंगहादसा हो गया तो कौन जिम्मेदार?
2/8
नागौर. जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल की मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) इकाई को पुराना अस्पताल भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया राजनीति में उलझ गई है। अस्पताल प्रबंधन ने एमसीएच विंग का 70 फीसदी से अधिक सामान (बेड, उपकरण, ऑपरेशन टेबल आदि) पुराना अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है, लेकिन विंग शिफ्टिंग की प्रक्रिया पर विराम लग गया है, ऐसे में पीछे शेष रहे आधे-अधूरे संसाधनों के कारण मरीजों के साथ डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। पिछले एक-डेढ़ महीने से एमसीएच विंग में न तो बच्चेदानी के ऑपरेशन हो रहे हैं और न ही मरीजों को पूरा उपचार मिल रहा है। ऐसे में मरीज व उनके परिजन अब यह कहने लगे हैं कि ‘नेताओं को फीता काटने की चिंता है, जनता चाहे भाड़ में जाए।’ केवल शिफ्टिंग जैसे काम में फीता काटने की लालसा नहीं होनी चाहिए।
3/8
नागौर. जेएसवाई वार्ड में पानी टपकने पर एक महिला मरीज को परिजन बंद पड़े वार्ड में ले गए। यहां पंखा नहीं था तो घर से लाकर लगाया। यहां भी प्लास्टर गिर रहा है।
4/8
नागौर एमसीएच विंग के जेएसवाई वार्ड में पूरे बेड नहीं होने से मरीजों को नीचे लेटना पड़ रहा है। साथ ही एक वार्ड में एक तरफ छत से पानी टपक रहा है, जिसके चलते पंखे भी बंद है।
5/8
अटक सकती मेडिकल कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया
राजनीति के चक्कर में जेएलएन अस्पताल की एमसीएच विंग की शिफ्टिंग अटकाने से एक ओर मरीज परेशान हैं, वहीं जिले को बड़ा नुकसान हो सकता है। एमसीएच विंग की शिफ्टिंग के अभाव में एनएमसी का निरीक्षण नहीं हो पाएगा। बिना निरीक्षण के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया की हरी झंडी नहीं मिलेगी।
6/8
शहर के पुराने अस्पताल में जेएलएन अस्पताल की एमसीएच विंग को शिफ्ट करने का निर्णय भवन कंडम होने के कारण लिया गया है। शुरू से ही विवादों में रहे एमसीएच विंग के भवन की पांच साल में ही जर्जर हालत होने पर चिकित्सा विभाग ने जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम से जांच करवाई। टीम ने 19 सितम्बर 2023 को नमूने लेकर अक्टूबर में रिपोर्ट दी, जिसमें टीम ने एमसीएच विंग के भवन को पूरी तरह कंडम बताया। रिपोर्ट मिलने के बाद एनएचएम के तत्कालीन एमडी डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने एक दिसम्बर 2023 को आदेश जारी कर भवन खाली करने व एमसीएच विंग को पुराना अस्पताल भवन शिफ्ट करने के निर्देश दिए। सात महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक एमसीएच को शिफ्ट नहीं किया गया है। अब बारिश का मौसम भी शुरू हो चुका है, यदि कोई हादसा हो गया तो कौन जिम्मेदारी लेगा।
7/8
फीता काटने का शौक है तो सेटेलाइट अस्पताल खोलें खुले रूप से सामने नहीं आ रहे अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिंग कर्मचारी यह कहने लगे हैं कि नेताओं को फीता काटने का इतना ही शौक है तो पुराना अस्पताल भवन में सेटेलाइट अस्पताल या शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति प्रदान करवाएं, जिसकी शहरवासी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। यह तो केवल एमसीएच विंग की शिफ्टिंग है। अभी जेएलएन अस्पताल परिसर में चल रही है, जिसे कुछ समय के लिए पुराना अस्पताल में संचालित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज बनने के बाद अस्पताल परिसर में जैसे ही नया भवन तैयार होगा, इसे वापस वहीं शिफ्ट किया जाएगा।
8/8
पीएमओ को एपीओ करने से डरने लगे डॉक्टर
एमसीएच विंग की शिफ्टिंग में जुटे पूर्व पीएमओ डॉ. महेश पंवार को गत माह चिकित्सा विभाग ने एपीओ कर दिया । हालांकि एपीओ आदेश में कारण नहीं बताया गया, लेकिन यही माना जा रहा है कि उन्होंने ‘ऊपर वालों’ की अनुमति लिए बिना आदेश निकालकर शिफ्टिंग की तारीख 19 जून तय कर दी। हालांकि बाद में उसे निरस्त कर दिया, लेकिन पीएमओ पर गाज गिर गई। उसके बाद अस्पताल का कोई भी डॉक्टर शिफ्टिंग को लेकर बयान देने से बच रहा है। उनका कहना है कि ‘धणी रो धणी कुण।’

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जनता की पीड़ा पर राजनीति भारी, नेताओं का फीता काटना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.