नागौर

वीडियो : बासनी में कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस ने लगाए सीसी टीवी कैमरे, अधिकारी मोबाइल में देख सकेंगे सीधा प्रसारण

Police installed CCTV cameras in Basni, officers will be able to watch live in mobile, कर्फ्यू की पालना नहीं करने वाले लोगों पर तत्काल होगी कार्रवाई

नागौरApr 08, 2020 / 10:19 am

shyam choudhary

Nagaur SP Dr. Vikas Pathak

नागौर. शहर के निकटवर्ती बासनी कस्बे में कोरोना वायरस का पॉजीटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस ने हाईटेक तरीका अपनाया है। एसपी डॉ. विकास पाठक SP Dr. Vikas Pathak ने बताया कि बासनी के सभी मुख्य मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं और इन कैमरों को लाइव किया गया है। इन सभी कैमरों से मोबाइल के जरिए लाइव प्रसारण देखा जा रहा है और कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलते ही पुलिस की नजर में आ जाएगा।
एसपी ने बताया कि कफ्र्यू की सख्ती से पालना के लिए कैमरेे मोबाइल एप से कनेक्ट कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मोबाइल एप से कनेक्ट कर दिए हैं जो भी बासनी में नोडल पुलिस अधिकारी हैं वे सभी एप के जरिए इन कैमरों से बासनी की गतिविधियों को लाइव देख रहे हैं, ऐसे में कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकला और कफ्र्यू की पालना नहीं की तो उसके खिलाफ तत्काल ही कार्रवाई हो सकेगी। ऐसे में बासनी के लोग खुद को संक्रमण से बचाने के लिए हर हाल में कफ्र्यू की पालना करते हुए अपने घरों में रहें। एसपी ने बताया कि नागौर के इलेक्ट्रीशियन महेंद्र सोनी ने पुलिस को यह कैमरे नि:शुल्क उपलब्ध करवाए हैं और बासनी गांव के मुख्य मार्गों पर इन कैमरों को लगाया गया है।
लॉकडाउन में महाराष्ट्र से आए 17 लोगों को भिजवाया क्वारंटाइन सेंटर
नागौर. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान मंगलवार को नागौर जिले में प्रवेश करने वाले 17 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। एसपी डॉ. विकास पाठक के निर्देशानुसार पीलवा थानाधिकारी राधेश्याम चौधरी सोमवार रात को भडसिया तिराया पर नाकाबंदी कर रहे थे, इस दौरान पुणे (महाराष्ट्र) से 9 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए कुल 17 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त की गई। इसके बाद मंगलवार को सभी को पुलिस ने परबतसर तहसीलदार के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को कुचामन के श्री देवनारायण हॉस्टल में क्वारंटाइन के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार दुधड़ास निवासी दिनेश पुत्र पप्पूराम मेघवाल, बछवारी निवासी सेठाराम पुत्र भागुराम मेघवाल, गोठड़ा निवासी हिराराम पुत्र किशनाराम मेघवाल, डिडिया खुर्द निवासी मनफूल पुत्र श्रीकिशन नायक, मुकेश पुत्र श्रीकिशन नायक, महेन्द्र पुत्र श्रीकिशन नायक, भोमाराम पुत्र भभुताराम मेघवाल, डाबगांव निवासी सुरेश पुत्र श्यामलाल नायक, भादवासी निवासी किशोर पुत्र मदनलाल नायक, सुनिल पुत्र मोतीराम नायक, किरोदा निवासी हरेन्द्र पुत्र गोरधनराम मेघवाल, कठोती निवासी मनोज पुत्र भंवरलाल खाती, नरसीराम पुत्र सुखाराम जाट, खिंयाला निवासी नाथूराम पुत्र सिताराम खाती, इन्दपुत्र लालाराम जाट, कसारी निवासी सुरेश पुत्र तेजाराम जाट एवं बालवा निवासी दुलाराम पुत्र गोरखाराम जाट को क्वारंटाइन सेंटन भिजवाया गया है।
बाहर घूमते वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर 182 वाहन जब्त
लॉकडाउन के दौरान नागौर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक के निर्देशानुसार मंगलवार को जिले में अनावश्यक रूप से दुपहिया एवं चौपहिया वाहन लेकर घरों से बाहर घूमते वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 182 वाहन जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए वाहनों में 175 दुपहिया वाहन एवं 7 चौपहिया वाहन हैं।

Hindi News / Nagaur / वीडियो : बासनी में कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस ने लगाए सीसी टीवी कैमरे, अधिकारी मोबाइल में देख सकेंगे सीधा प्रसारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.