इन गावों की सुरक्षा का है जिम्मा
मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम सुदरासन, क्यामसर, नुवां, पासली, सरदारपुरा, तोलियासर, छोटीबेरी, मोडिय़ावट सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की सुरक्षा का जिम्मा सुदरासन चौकी के अधिन का है। वही यदि चौकी का भवन प्रस्तावति जगह पर बन जाता है तो चौकी में फरियादियों के अलावा पुलिसकर्मियों का भी सुविधा मिलेगी।
मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम सुदरासन, क्यामसर, नुवां, पासली, सरदारपुरा, तोलियासर, छोटीबेरी, मोडिय़ावट सहित करीब एक दर्जन से अधिक गांवों की सुरक्षा का जिम्मा सुदरासन चौकी के अधिन का है। वही यदि चौकी का भवन प्रस्तावति जगह पर बन जाता है तो चौकी में फरियादियों के अलावा पुलिसकर्मियों का भी सुविधा मिलेगी।
दानदाताओं का दर्द
ग्रामीण भागीरथ यादव सहित लोगों ने बताया कि पहले पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि आप के गांव में चौकी के भवन निर्माण के लिए बजट आया हुआ है, आप जमीन दे दो तो यहां पुलिस चौकी बन जाएगी। जिस पर सरपंच व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दानदाताओं से पैसे एकत्रित किए तथा पुलिस महकमे को करीब एक बीघा जमीन खरीद कर दी थी। जमीन पर भवन नही बनने से ग्रामीणों में आज भी निराशा है।
ग्रामीण भागीरथ यादव सहित लोगों ने बताया कि पहले पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि आप के गांव में चौकी के भवन निर्माण के लिए बजट आया हुआ है, आप जमीन दे दो तो यहां पुलिस चौकी बन जाएगी। जिस पर सरपंच व ग्रामीणों ने अपने स्तर पर दानदाताओं से पैसे एकत्रित किए तथा पुलिस महकमे को करीब एक बीघा जमीन खरीद कर दी थी। जमीन पर भवन नही बनने से ग्रामीणों में आज भी निराशा है।
इनका कहना है:-
नए भवन एवं पुराने भवन रिपेयर के लिए जिले की 13 पुलिस चौकियों के प्रस्ताव बनाकर विभाग व सरकार को भेजे गए हैं। इनमें मौलासर थाने की सुदरासन चौकी भी शामिल है। बजट स्वीकृती के बाद ही पुलिस चौकी का नया भवन बनना संभव होगा। – परिस देशमुख, एसपी नागौर।
नए भवन एवं पुराने भवन रिपेयर के लिए जिले की 13 पुलिस चौकियों के प्रस्ताव बनाकर विभाग व सरकार को भेजे गए हैं। इनमें मौलासर थाने की सुदरासन चौकी भी शामिल है। बजट स्वीकृती के बाद ही पुलिस चौकी का नया भवन बनना संभव होगा। – परिस देशमुख, एसपी नागौर।