नागौर. जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कृषि महाविद्यालय ,नागौर में आयोजित की गई “प्रथम कुलपति चल वैजयंती खेलकूद प्रतियोगिताओं का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस थे। अध्यक्षता कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार ने की। इस मौके पर टोगस ने कहा कि सभी की खेल में रुचि जरूर होनी चाहिए। खेलने से जीवन में आनंद व आरोग्य में वृद्धि होती है। खेलकूद को बेहतरीन शारीरिक गतिविधि है, इसे जीवन में आवश्यक रूप से शामिल किया जाए।
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने कहा कि प्रथम कुलपति चल वैजयंती शुरू होने से विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों में नए उत्साह का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर व निष्ठा पूर्वक प्रयास करने से कार्य में भी कुशलता आती है। उन्होंने खेलों को जीवन शैली के लिए आवश्यक बताते हुए सभी कृषि वैज्ञानिकों व विश्वविद्यालय के सदस्यों को नियमित रूप से खेलने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन सौरभ जोशी ने किया।
इन्हें मिले पुरस्कार समारोह में बेस्ट एथलीट का अवार्ड कृषि महाविद्यालय, जोधपुर के भगवान सिंह को मिला। टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन में कृषि महाविद्यालय, नागौर विजेता रही । कैरम, शतरंज एवं कबड्डी में कृषि महाविद्यालय, बायतु एवं डिस्कस थ्रो, लांग जंप, 400 मीटर रेस में कृषि महाविद्यालय, जोधपुर टीम विजेता रही। वाॅलीबाल में कृषि महाविद्यालय, सुमेरपुर व क्रिकेट व एथलेटिक्स में प्रशासनिक कार्यालय, मंडोर टीम विजेता रही। कृषि महाविद्यालय, बायतु कुलपति चल वैजयंती प्रथम खेल कूद ट्रॉफी का विजेता रहा।