पौधे लगाकर सुरक्षा के लिए लगाई जाली
मॉडल स्कूल परिसर में चार दीवारी के चलते पौधों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस बार स्कूल की चार दीवारी से बाहर सडक़ व स्कूल के बीच पौधे लगाए गए हैं। ऐसे में पौधों की सुरक्षा के लिए पोल लगाकर जाली भी लगाई, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
मॉडल स्कूल परिसर में चार दीवारी के चलते पौधों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस बार स्कूल की चार दीवारी से बाहर सडक़ व स्कूल के बीच पौधे लगाए गए हैं। ऐसे में पौधों की सुरक्षा के लिए पोल लगाकर जाली भी लगाई, ताकि मवेशी पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
हरियाळी हो गई मॉडल स्कूल
बालवा रोड पर बंजर भूमि पर भवन बनाकर पांच साल पहले शुरू की गई मॉडल स्कूल का कायाकल्प वर्तमान प्रधानाचार्य मनीष पारीक व स्टाफ की मेहनत के बदोलत हो पाया है। तीन साल पूर्व पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधे आज चार दीवारी के पास स्कूल व परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। शहर के दानदाताओं के सहयोग से मैदान का समतलीकरण करने के बाद ट्यूबवैल खुदवाकर पौधों को पानी देने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई, जिसके परिणामस्वरूप आज सभी पौधे पेड़ बन चुके हैं और आने वाले दिनों में मॉडल स्कूल का परिसर पूरी तरह ‘हरियाळो’ हो जाएगा।
बालवा रोड पर बंजर भूमि पर भवन बनाकर पांच साल पहले शुरू की गई मॉडल स्कूल का कायाकल्प वर्तमान प्रधानाचार्य मनीष पारीक व स्टाफ की मेहनत के बदोलत हो पाया है। तीन साल पूर्व पत्रिका के हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधे आज चार दीवारी के पास स्कूल व परिसर की शोभा बढ़ा रहे हैं। शहर के दानदाताओं के सहयोग से मैदान का समतलीकरण करने के बाद ट्यूबवैल खुदवाकर पौधों को पानी देने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई, जिसके परिणामस्वरूप आज सभी पौधे पेड़ बन चुके हैं और आने वाले दिनों में मॉडल स्कूल का परिसर पूरी तरह ‘हरियाळो’ हो जाएगा।
इनका रहा सहयोग
पौधरोपण कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल की ओर से अध्यक्ष रिखबचंद नाहटा, सचिव राजेश रावल, अनिल बांठिया, गौतम कोठारी, प्रमिल नाहटा, सरदारमल डागा, तिलोकचंद देवड़ा, देवेन्द्र सुराणा, मुनेन्द्र सुराणा, नरेन्द्र कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक रामरतन सिंघाटिया, भास्कर गौरा, मीठूसिंह, विजेश बंजारा, हरिराम पंवार, विनोद वर्मा, अनिता खोजा, संगीता विश्नोई, कमला चौधरी, गुलाब बगडिय़ा, मोहनी देवी, अल्का रावल, रोहित काला, दीपक तिवाड़ी, शिवरतन भादू, राजेन्द्र बिशु, सुनील चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं गार्ड हरिराम तालणिया आदि ने विशेष सहयोग दिया।
पौधरोपण कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल की ओर से अध्यक्ष रिखबचंद नाहटा, सचिव राजेश रावल, अनिल बांठिया, गौतम कोठारी, प्रमिल नाहटा, सरदारमल डागा, तिलोकचंद देवड़ा, देवेन्द्र सुराणा, मुनेन्द्र सुराणा, नरेन्द्र कुमार गोयल आदि का सहयोग रहा। वहीं विद्यालय परिवार की ओर से शिक्षक रामरतन सिंघाटिया, भास्कर गौरा, मीठूसिंह, विजेश बंजारा, हरिराम पंवार, विनोद वर्मा, अनिता खोजा, संगीता विश्नोई, कमला चौधरी, गुलाब बगडिय़ा, मोहनी देवी, अल्का रावल, रोहित काला, दीपक तिवाड़ी, शिवरतन भादू, राजेन्द्र बिशु, सुनील चौधरी, राजेन्द्र सिंह एवं गार्ड हरिराम तालणिया आदि ने विशेष सहयोग दिया।