परबतसर।राजस्थान पत्रिका द्वारा परबतसर-मकराना रेल सेवा का समय परिवर्तन करने, फेरे बढाने की मुहिम के अन्र्तगत एवं क्षेत्र की जनता एवं विधायक मानसिंह किनसरियां की मांग पर सांसद सी.आर. चौधरी के अथक प्रयासों से रेल विभाग द्वारा शुरू की गई परबतसर-मकराना होलीडे विशेष रेल के शुक्रवार की रात्रि को पहले फेरे पर परबतसर पहुंची। पंहुचने शहरवासियों में भारी उत्साह का माहौल नजर आया। इससे पूर्व मकराना रेलवे स्टेशन से टीआई जसवीसिंह चौधरी ने इस रेल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
शनिवार को परबतसर-मकराना विशेष रेल के परबतसर आने की सूचना पर शहरवासी करीब 6 बजे से ही रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होना शुरू हो गए। स्थानीय लोग नई रेलसेवा के स्वागत के लिए पलक पावड़े बिछाए खड़े थे। रात्रि करीब 8 बजे जैसे ही विशेष रेल परबतसर रेलवे स्टेशन पहुंची लोगों के उत्साह का माहौल देखने लायक था।
परबतसर रेलवे स्टेशन पर रेल सेवा के पहुंचने पर रेलवे के टीआई जसवीरसिंह चौधरी, लोको पायलेट अमरचन्द जोशी व विनोद वैष्णव, गार्ड हंसकरण गुर्जर एवं अशोक कुमार, सहायक लोको पायलेट गोरीशंकर एवं महेन्द्र भाकर, बुकिंग क्लर्क श्रवणराम बिन्दा व पंकज तिवाड़ी, कांटे वाला रामप्रकाश का स्थानीय बंकटलाल चतुर्भुजिया (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक), दिनेश व्यास, छगनलाल गुर्जर, शशीधर मंत्री, अमित सिन्धी, महेश सोलंकी, शंकरलाल वैष्णव, कृपाश्ंाकर लखारा, जगदीश कुम्हार, संतोष धूत, विनोद भार्गव ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप झंवर, वरिष्ठ एडवोकेट रमेशचन्द्र बोहरा, विकास समिति अध्यक्ष राजेश गर्ग, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीभगवान बंग, रूणीजा के पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर, नवलसिंह सांचौर, भाजयूमो अध्यक्ष बजरंगलाल माली, पार्षद ओमप्रकाश सेन, श्यामसुन्दर चौहान, रामनिवास दिवाकर, हेमन्त गौड़, सादिक हुसैन, मुकेश गौड़, गौरधनसिंह राठौड़, उगमाराम बडारडा, गजानन्द रूंथला, रोहित जैन, मिलाप सिवांल, अनिश चौहान, विजय डोडिया, नवल खण्डेलवाल, कैलाश चौधरी, कृष्णकुमार पलोड़, लक्ष्मीनारायण टॉक लोग उपस्थित थे।
पहले दिन रहा उत्साह का माहौल
शनिवार को प्रात.काल 6.30 बजे परबतसर से मकराना के लिए रवाना हुई रेल को देखने के लिए भी प्रात:काल ही लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। पहले दिन इस रेलसेवा से करीब 50 से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। पहले दिन सफर करने वाले यात्रियों ने परबतसर से जोधपुर, जयपुर, चुरू, नागैर तथा बीकानेर के लिए टिकट खरीदे और यात्रा की।
बुटाटी धाम के लिए सबसे अधिक उपयोगी रेल
जहां एक और जयपुर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर व चुरू जाने के लिए यह रेलगाड़ी क्षेत्रवासियों के लिए उपयोगी होगी वहीं दूसरी तरफ सन्त चतुरदास जी महाराज के मन्दिर ग्राम बुटाटी में लकवे का इलाज करवाने देश भर से मरीज आते हैं। परबतसर क्षेत्र से भी अधिक संख्या में लोग इस मंदिर के लिए जाते हैं, परन्तु अधिकांश लोग निजी वाहनों या निजी बसों के द्वारा ही इस मंदिर के लिए जाते रहे हैं। जिसमें उनका एक दिन में जाकर आना संभव नहीं होता है। परन्तु इस रेल सेवा के उपयोग से प्रात:काल 6.30 बजे परबतसर से रवाना होने के बाद 8 बजे जयपुर-बीकानेर रेल के माध्यम से वे लोग बुटाटी पहुंचकर पुन: इस रेल से मकराना आकर रात्रि 8 बजे तक परबतसर लौट सकते हैं।
यह होगी अब रेलवे की नई समय सारिणी
नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेन संख्या 4801 का रात्रि ठहराव परबतसर में ही होगा। और यह ट्रेन प्रात:6.30 बजे परबतसर से मकराना के लिए रवाना होकर 7.07 मिनट पर बिदियाद एवं 7.30 तक मकराना पहुंचेगी।
जबकि ट्रेन नम्बर 04802 रात्रि 19.00 बजे मकराना से परबतसर के लिए रवाना होकर 19.21 बजे बिदियाद एवं 20.00 पर परबतसर पहुंचेगी।
जबकि टे्रन संख्या ट्रेन संख्या 54821 प्रात: 8.30 बजे मकराना से परबतसर के लिए रवानगी, 9.07 बजे बिदियाद एवं 09.30 बजे परबतसर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 54822 सायंकाल 16.30 बजे परबतसर से रवानगी, 5.07 बजे बिदियाद एवं 5.30 बजे मकराना पहुंचेगी।
शनिवार व रविवार को अलग से समय सारिणी
नई समय सारिणी के अनुसार ट्रेन संख्या 04802 शनिवार को 19.10 बजे मकराना से परबतसर के लिए फेरा नहीं करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04801 रविवार को प्रात:6.30 बजे परबतसर से मकराना के लिए फेरा नहीं करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 54821 व ट्रेन संख्या 54822 रविवार को नहीं चलेगी।
Hindi News / Nagaur / परबतसर-मकराना के लिए पहली विशेष रेल हुई शुरू