26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो : जाते-जाते नागौर के ताराचंद को भी मार गए बदमाश

नागौर जिले के दोतीणा निवासी ताराचंद कड़वासरा अपनी बच्ची का सीकर सीएलसी कोचिंग में करवाने गए थे एडमिशन  

2 min read
Google source verification
On the way, the miscreants also killed Tarachand of Nagaur

On the way, the miscreants also killed Tarachand of Nagaur

तरनाऊ (नागौर). सीकर के पिपराली में गैंगस्टर राजू ठेहट की दिन-दहाड़े हत्या करने वाले बदमाशों ने जाते-जाते नागौर जिले के जायल क्षेत्र के दोतीणा गांव निवासी ताराचंद कड़वासरा की भी हत्या कर दी। अलसुबह अपनी बच्ची का एडमिशन करवाने के लिए ताराचंद हंसते हंसते घर से निकले थे, लेकिन बदमाशों ने उन्हें गाड़ी बैठे-बैठे के गोली मारकर कर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार ताराचंद अपनी बच्ची के एडमिशन के बाद सुबह सवा 9 बजे चचरे भाई रामनिवास के साथ वापस गांव लौट रहे थे, इस दौरान बदमाशों ने ताराचंद पर पिस्टल से गोलियां चलाई गई, जिससे ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई। चचेरे भाई रामनिवास के भी छर्रे लगे हैं, जिसे सीकर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोलियां मारने के बाद बदमाशों ने ताराचंद की गाड़ी लेकर सीकर से नीम का थाना तक का सफर तय किया। वहां इस गाड़ी को छोड़ अन्य कार में बैठ कर फरार हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताराचंद कड़वासरा अपनी बच्ची के एडमिशन को लेकर शनिवार अलसुबह अपने गांव दोतीणा से अपनी बच्ची व चचेरे भाई रामनिवास कड़वासरा के साथ सीकर गए थे। बच्ची को कोचिंग क्लास में छोड़ कर दोनों चचेरे भाई वापस गांव के लिए रवाना हुए तो राजू ठेठ की हत्या के बाद भाग रहे बादमाशों ने ताराचंद पर गोलियां चला कर उसके चचेरे भाई को नीचे गिराकर उनकी गाड़ी में सवार होकर भाग छूटे। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताराचंद उस समय गाड़ी रोककर मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे, जिसको लेकर बदमाशों ने सोचा कि उनका वीडियो बना रहे हैं और उन पर गोलियां चला दी। उधर, दोतीणा से उनके परिजन व ग्रामीण सीकर पहूंचे हैं।

बदमाशों की धरपकड़ के लिए नावां में नाकाबंदी
नावां शहर. सीकर में हुई गैंगवार को लेकर नागौर जिले की बॉर्डर सीमा व नावां-सीकर रोड पर पुलिस ने नाकाबन्दी करवाई है।इसी प्रकार परबतसर में भी अजमेर जिले के बाॅर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है।