scriptन्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने से हटाए अतिक्रमण | Patrika News
नागौर

न्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने से हटाए अतिक्रमण

नागौरSep 24, 2024 / 05:23 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders
1/5
मेड़ता रोड. कस्बे में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भगवान पार्श्वनाथ का मेला 27 सितबर को भरेगा। इसके लिए न्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने लगे केबिनों को हटाने की कार्रवाई सोमवार को शुरू की गई।
Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders
2/5
 जिला एवं सेशन न्यायालय मेड़ता के सेल अमीन अमित आत्रेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। लंबे समय से मंदिर की मेला भूमि पर अतिक्रमण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था, जिसका जी चाहा उसी ने खाली पड़ी जमीन पर केबिन रखकर कब्जा कर रखा था।
Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders
3/5
 कुछ लोगों ने तो जमीन पर केबिन लगाकर दूसरे लोगों को किराए पर भी दे रखे थे। केबिन हटाने की कार्यवाई का कई लोगों ने विरोध किया। मन्दिर कमेटी से वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता विफल रही। 
Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders
4/5
मेड़ता रोड. मेला भूमि सेअतिक्रमण हटाने के दौरान उपस्थित पुलिस बल और भीड़।
Encroachment removed in front of Parshvanath temple on court orders
5/5
 अब मेले को देखते हुए बाकी का अतिक्रमण मेले के बाद हटाया जाएगा। अतिक्रमण कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेड़ता रोड़, गोटन, मेड़ता सिटी पुलिस सहित आरएसी के जवान भी तैनात किया गए।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / न्यायालय के आदेश पर पार्श्वनाथ मंदिर के सामने से हटाए अतिक्रमण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.