बड़ा उर्स आज, निकलेगा ऊंटनी का जुलूस,नागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का तीसरा उर्स सोमवार को मनाया गया। बड़ा उर्स मंगलवार को मनाया जाएगा। तीसरे उर्स के मौके पर जायरीनों की भीड़ उमड़ी। दरगाह परिसर पूरा जायरीनों से भरा रहा। दिन भर जायरीनों की ओर से चादर के साथ अकीदत के फूल पेश कर दुआएं […]
बड़ा उर्स आज, निकलेगा ऊंटनी का जुलूस,
नागौर. सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का तीसरा उर्स सोमवार को मनाया गया। बड़ा उर्स मंगलवार को मनाया जाएगा। तीसरे उर्स के मौके पर जायरीनों की भीड़ उमड़ी। दरगाह परिसर पूरा जायरीनों से भरा रहा। दिन भर जायरीनों की ओर से चादर के साथ अकीदत के फूल पेश कर दुआएं करने का सिलसिला चलता रहा। जाजुलाई स्थित दारुल उलूम फैजाने अशफाक की तरफ से चादर चढ़ाई गई। कारी सूफी अब्दुल वहीद के नेतृत्व में दोपहर को जौहर की नमाज के बाद विशेष दुआ की गई। दरगाह में जायरीनों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। दोपहर तक दरगाह में जाने के लिए मुख्य गेट के पास लाइन लगी रही। जायरीनों के दुआओं से पूरा माहौल सूफीयाना रंग में रंगा रहा। इधर दरगाह परिसर में लगे मेले की स्टॉलों में बच्चों ने खाने-पीने का लुफ्त उठाने के साथ ही झूलों का भी आनन्द लिया। इस दौरान मेले में लगी दुकानों में खरीदार भी जमकर उमड़े।
लंगर में उमड़े जायरीन
दरगाह में आने वाले जायरीनों के लिए लंगर भी चल रहा है। उर्स में विशेष तौर पर पंजाब से आए दो सौ लोगों का दल अपना अलग से लंगर चला रहा है। इसमें सुबह से देर शाम तक जायरीनों की भीड़ उमड़ रही है। व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 20 से ज्यादा लोगों की टीम लगाई गई है।
बड़ा उर्स आज, निकलेगा चादर का जुलूस
सूफी साहब हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का बड़ा उर्स मंगलवार को मनाया जाएगा। सुबह फजर की नमाज के बाद कुरानख्वानी होगी और शाम को असर की नमाज के बाद ऊंटनी का विशेष जुलूस सूफी साहब की दरगाह पहुंचेगा यहां पर चादर चढ़ा कर अकीदत के फूल पेश किए जाएंगे। रात में कव्वाली का कार्यक्रम होगा। इसमें देश के मशहूर कव्वाल अपनी कव्वाली पेश करेंगे। इसके पूर्व सुबह विशेष फातिहा ख्वानी का आयोजन भी किया जाएगा।
तहसील चौक से रवाना होगा जुलूस
दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी शमशेर खान ने बताया कि चादर का जुलूस दोपहर को जौहर की नमाज के बाद तहसील चौक से रवाना होगा। जुलूस तिगरी बाजार, मच्छियों का चौक, माही दरवाजा होता हुआ दरगाह पहुंचेगा। यहां सूफी के दर पर अजमेर से आई विशेष चादर चढ़ाई जाएगी। जुलूस के दौरान कलंदरों की ओर से हैरतंगेज करतब दिखाए जाएंगे।
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…तीसरे उर्स के मौके पर उमड़े जायरीन, चढ़ी चादर, पेश हुए फूल