नागौर

VIDEO…अब पशु मेला मैदान हो जाएगा पूरी तरह से व्यवस्थित

Nagaur. रामदेव पशु मेला की तैयारियों में जुटे अधिकारी, निविदाएं आमंत्रित-राजस्थान पत्रिका ने उठाया था पशु मेला मैदान में तैयारियों का मुद्दा-पशुपालन विभाग दिलाया भरोसा, मेला आयोजन से पूर्व सारी व्यवस्थाएं हो जाएंगी चाक-चौबंद

नागौरDec 28, 2022 / 12:39 pm

Sharad Shukla

नागौर. पशुपालन विभाग की ओर से 22 जनवरी से पांच फरवरी तक लगने वाले विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेला की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पशुपालन विभाग की ओर से टेंट, बिजली व्यवस्था, सफाई, सफाई, मृत पशुओं को उठाने के साथ ही पानी आदि की आपूर्ति व्यवस्था के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ली गई है। पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मेला आयोजन से पूर्व ही यह सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि कंटीली बाड़ व गंदगी के ढेर में गुम हुआ रामदेव पशु मेला मैदान शीर्षक से 25 दिसंबर को प्रकाशित खबर में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद हरकत में आए विभाग की ओर से निविदाएं आदि आमंत्रित करने के साथ ही पानी की खेली आदि की मरम्मत कराए जाने के लिए आवश्यक मद उठाकर अव्यवस्थित पशु मेला मैदान को व्यवस्थित किए जाने का काम आरंभ कर दिया गया।
जोधपुर रोड स्थित पशु मेला मैदान में साफ-सफाई व्यवस्था आदि को व्यवस्थित किए जाने की कवायद पशुपालन विभाग की ओर से तेज कर दिया गया। पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पशु मेला मैदान का उनकी ओर से निरीक्षण कर लिया गया है। कई जगहों पर गंदगी के हुए ढेर को हटाने के साथ ही मैदान में हुए गड्ढों को विभाग की ओर से सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मेला मैदान जल्द ही अब पूरी तरह से साफ-सुथरा नजर आएगा। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी मंगलवार को कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि टेंट, बिजली की व्यवस्था की निविदा तो संयुक्त निदेशक स्तर पर तीन जनवरी को पशुपालन कार्यालय में ही खोली जाएगी। जबकि दुकानों एवं अन्य ठेकों की नीलामियां 16 जनवरी को सुबह 11 बजे पशु मेला मैदान में की जाएगी। दुकानों की नीलामी का कार्य दो दिनों तक यानि की 17 जनवरी तक चलेगा। इसके अलावा इसमें मेला स्थल से गोबर उठाना, सफाई कार्य, सेनेटाइजेशन, आवास, प्रदर्शनी स्थल आदि के पानी एवं मृत पशुओं को मेला मैदान से उठाने आदि की नीलामी कार्य भी 17 जनवरी को होगा।
यह मुद्दा उठाया था
राजस्थान पत्रिका की की ओर रामदेव पशु मेला मैदान में कई जगहों पर हुए गंदगी के ढेर के साथ ही यहां पर हुए गड्ढों के चलते अव्यवस्थित मेला मैदान का मुद्दा उठाया गया था। इसमें स्पष्ट रूप से दर्शाया गया कि मैदान के एक सिरे लेकर दूसरे सिरे तक की वर्तमान स्थिति के साथ ही टूटी पानी की खेली, कई जगहों पर उगी कंटीली बाड़ एवं झाडिय़ों से ढंके पूरे परिसर में अधिकारियों की सुस्ती के चलते कैसे होगा विश्वस्तरीय रामदेव पशु मेले का आयोजन! इसके बाद ही अधिकारियों ने पानी की खेली आदि की मरम्मत कराए जाने की कवायद शुरू की।
इनका कहना है…
रामदेव पशु मेला आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पशु मेला आयोजन से पूर्व पशु मेला स्थल की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी जाएंगी।
डॉ. महेश कुमार मीणा, संयुक्त निदेशक पशुपालन नागौर

Hindi News / Nagaur / VIDEO…अब पशु मेला मैदान हो जाएगा पूरी तरह से व्यवस्थित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.