बैठक अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा और मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गोपीकिशन बंग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिलेभर से संगठनों के पदाधिकारी, सदस्यों और समाज के वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया।
बैठक में प्रदेश कार्यकारी मंडल की गत बैठक की कार्रवाई का पठन एवं अनुमोदन किया गया। इस दौरान आदित्य विक्रम बिड़ला व्यापार सहयोग केंद्र, महेश सेवा निधि की ओर से जारी पेंशन प्रोग्राम व वित्तीय वर्ष 2022-23 के आय-व्यय की रिपोर्ट पेश की गई। गोपीकिशन बंग ने कहा कि धर्म और भक्ति की प्रतीक मीरा की इस नगरी में यह प्रथम बैठक हुई है। हमारा समाज धार्मिक मान्यताओं व भगवान आशुतोष के आशीर्वाद से संस्कारवान समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि समाज की उद्यमशीलता व दानशीलता के कारण संपूर्ण विश्व में पहचान है। आज की यह बजट सभा अंतिम छोर पर बैठे समाज के परिवार को सार्मथ्यवान बनाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी।
अगले 3 घंटे में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 25 जिलों में जारी किया Yellow Alert
यह रहे मौजूद
बैठक में संगठन की महिला प्रदेशाध्यक्ष शशि लड्ढा, युवा संगठन अध्यक्ष मधुर, राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनगोपाल बाल्दी, महावीर, ओमप्रकाश सारड़ा, सुरेश झंवर, कमल मूंदड़ा, राजेंद्र कुमार, शशि भूषण मूंदड़ा, संदीप मूंदड़ा, सुरेश मूंदड़ा, रामअवतार चितलांगिया, माणकचंद दरक, जगदीश प्रसाद जाजू, द्वारकाप्रसाद जाजू, विठ्ठलप्रसाद बंग, संपतराज बिड़ला, गोपाल सोनी, श्याम मोदानी, रामानंद काबरा, पवन परतानी, डॉ. शिवप्रकाश परतानी, बृजमोहन राठी, सत्यनारायण भण्डारी, प्रवीण काबरा, घनश्याम डालिया सहित संगठनों के पदाधिकारी व समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
हम पदाधिकारी नहीं समाज के भूमिहीन सेवक : भूतड़ा
बैठक में अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष भूतड़ा ने कहा कि कोई अकेला आदमी कितना भी ताकतवर हो वो काम नहीं कर सकता, जो जितने लोगों से सहयोग ले सकते है वो उस काम में उतने आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम पदाधिकारी नहीं समाज के भूमिहीन सेवक है। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजकुमार कालिया, संयुक्त मंत्री रमांकात बाल्दी, मध्य राजस्थान राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश छापरवाल, पूर्व संयुक्त मंत्री शांतिमल मंत्री, शिवदास बाहेती, सत्यनारायण भंडारी सहित पदाधिकारियों ने भी विचार रखे।
आलोक मौर्य के समर्थन में उतरे राजस्थानी सिंगर, न्याय की मांग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये गाना
विवाह पूर्व प्री-वेडिंग फोटोशूट पर रोक
बैठक के दौरान अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, मध्य राजस्थान प्रादेशिक महासभा के पदाधिकारी, सदस्यों की मौजूदगी में मध्य राजस्थान के चार जिलों नागौर, अजमेर, टोंक व सवाईमाधोपुर में माहेश्वरी समाज में विवाह से पूर्व प्री-वेडिंग फोटो शूट पर रोक लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया।