नागौर

न पार्किंग, और न ही सडक़, कैसे चले कारोबार

-सदर बाजार की हालत-आओ बाजार चलेंनागौर. दीपावली अब नजदीक आ रही है, लेकिन शहर के सडक़ों की हालत खस्ता है। विशेषकर बाजारों की। न तो बेहतर सडक़ है, और न ही पार्किंग की व्यवस्था। यह स्थिति शहर के प्रमुख बाजारों में शामिल सदर बाजार की। गांधी चौक से सीधा रास्ता सदर बाजार की ओर जाता […]

नागौरOct 09, 2024 / 10:03 pm

Sharad Shukla

-सदर बाजार की हालत
-आओ बाजार चलें

नागौर. दीपावली अब नजदीक आ रही है, लेकिन शहर के सडक़ों की हालत खस्ता है। विशेषकर बाजारों की। न तो बेहतर सडक़ है, और न ही पार्किंग की व्यवस्था। यह स्थिति शहर के प्रमुख बाजारों में शामिल सदर बाजार की। गांधी चौक से सीधा रास्ता सदर बाजार की ओर जाता है। तहसील चौक से लेकर पूरे सदर बाजार तक जाने वाली सडक़ों पर कई जगह न केवल गड्ढे हैं, बल्कि पूरे दिन इसमें धूल भी उड़ती रहती है। बाजार में आने वाले खरीदारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कहीं नजर नहीं आती है। इसकी वजह से बाजार में आ रहे आ रहे खरीदारों एवं दुकानदार, दोनो को ही परेशानी हो रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पिछले कई सालों से यह सडक़ नहीं बनी। जबकि यह मुख्य बाजार है। यहां से रोजाना लाखों का कारोबार होता है, और सरकार को भारी-भरकम राजस्व भी मिलता है। इसके बाद भी मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बेहतर नहीं है। स्थिति यह है कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों के लिए लघुशंका आदि तक की व्यवस्थाएं नहीं है। अब ऐसे में बाजार में गांवों से आए खरीदार को इसकी आवश्यकता होने की स्थिति में अक्सर मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ता है।
दुकानदार बोले…
बाजार में सडक़ बेहतर होनी चाहिए। पार्किंग की व्यवस्थाओं के साथ ही आवश्यक मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। सडक़ की हालत काफी समय से खराब है। अब दीपावली सरीखा मुख्य पर्व भी नजदीक आ रहा है। इसके बाद भी सुविधाओं में कोई सुधार नहीं है।
राजू अग्रवाल, दुकानदार, सदर बाजार
सडक़, पानी, बिजली आदि की तो आवश्यक रूप से बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन इन तीनों की स्थिति बेहद खराब है। सुविधाएं तो बढऩी चाहिए, लेकिन यहां तो एक बेहतर सडक़ तक नहीं है। वास्तव में बेहद शर्मनाक स्थिति है यह।
रवि भाटी, दुकानदार, सदर बाजार
सदर बाजार: विशेषता
बाजार में बरर्तन, कपड़ा, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, साडिय़ों सहित कई दुकानें हैं। यहां पर शहर एवं इसके आसपास के गांवों से भी काफी संख्या में लोग रोजाना खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / न पार्किंग, और न ही सडक़, कैसे चले कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.