bell-icon-header
नागौर

बंशीवाला से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा,बाबा को भजनों से रिझाया

Sep 16, 2024 / 06:52 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/10
बंशीवाला से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा,बाबा को भजनों से रिझाया
2/10
 श्याम बाबा की सजी प्रतिमा
3/10
नागौर. खाटूश्याम की निशानयात्रा में जयकारे लगाते चल रहे थे श्रद्धालु, महाकाल की सजी सजीव झांकी रही आकर्षण का केन्द्र व शोभायात्रा में महाबली हनुमान पर फूलों की बारिश करती श्रद्धालु महिलाएं ।
4/10
नागौर. श्याम परिवार सेवा समिति की ओर से सोनीजी की बाड़ी में सोमवार को श्याम बाबा का दरबार सजेगा। इसके उपलक्ष्य में रविवार को समिति की ओर से बंशीवाला मंदिर से सजीव झांकियों के साथ बाबा श्याम की निशान यात्रा निकाली गई।
5/10
 शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू श्यामजी एवं महाकाल के जयकारे लगा रहे थे।
6/10
शोभायात्रा बंशीवाला से बाठडियों का चौक, मिश्रावाड़ी, भूरावाड़ी, दरावाड़ी, तेलीवाड़ा, नया दरवाजा होते हुए सोनीजी की बाड़ी पहुंची। यहां पर यात्रा स्वागत किया गया। वातावरण महाकाल व खाटू श्याम के जयकारों से गूंजता रहा।
7/10
 निशान यात्रा में हनुमान, श्रीराम दरबार एवं महाकाल की झांकियों को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 
8/10
महाकाल की झांकी में साधुओं के साथ बिखरती भस्म में त्रिशूल के साथ चल रहे महादेव देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर श्रद्धालुओं की निगाहें लगी रही। इस दौरान गूंज रहे भजनों एवं खाटू श्यामजी की झण्डियों से वातावरण आस्था के रंग में रंगा रहा। श्रद्धालुओं के बीच महाबली हनुमान की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।
9/10
नागौर. श्याम बाबा की सजी प्रतिमा, कीर्तन में भजनों की प्रस्तुति देते गायक व मौजूद श्रद्धालु।
नागौर. गणेश महोत्सव के तहत इंदिरा कॉलोनी स्थित इन्द्रेश्वर महादेव मंदिर में पार्क में शनिवार को इन्द्रेश्वर महादेव भक्त मंडल व मोरवीनन्द श्याम परिवार के तत्वावधान में श्याम कीर्तन का आयोजन रखा गया है। कीर्तन में श्याम परिवार के सदस्यों ने भजनों के माध्यम से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान बाबा का पांच बार अलग-अलग फूलों से शृंगार किए गए।
10/10
बाबा की अखण्ड जोत के साथ इत्र और फूलों की वर्षा की गई। हाइड्रोलिक लिट से बाबा के स्वरूप के दर्शन करवाए गए। भजन संध्या का आगाज श्याम अटल ने गणेश वंदना से किया। उनके बाद मुन्ना स्वर्णकार, दीपक गहलोत, पवन राठी व अमित वर्मा ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा की पांच झांकियों के दर्शन के लिए देर रात तक श्रद्धालु जमे रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / बंशीवाला से निकली खाटू श्याम की निशान यात्रा,बाबा को भजनों से रिझाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.