सावित्रीबाई फुलेज जयंती आज
नागौर. सावित्रीबाई फुले जयंती तीन जनवरी को हनुमानबाग स्थित सावित्रीबाई फुले गार्डन में सुबह सवा 11 बजे मनाई जाएगी। लोकेश टाक ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें इनके कृतित्व पर चर्चा की जाएगी।
नागौर. सावित्रीबाई फुले जयंती तीन जनवरी को हनुमानबाग स्थित सावित्रीबाई फुले गार्डन में सुबह सवा 11 बजे मनाई जाएगी। लोकेश टाक ने बताया कि इस मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसमें इनके कृतित्व पर चर्चा की जाएगी।
दुकानदारों से की समझाइश
नागौर. नगरपरिषद की ओर से शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत परिषद की ओर से गुरुवार को गांधी चौक तहसील चौक, तिगरी बाजार, बर्तन बाजार एवं सदर बाजार में दुकानदारों से समझाइश की गई। इनको समझाया गया कि वह सडक़ की पटरी से अपना सामान हटा लें, नहीं तो दोबारा इस तरह अतिक्रमण मिला तो फिर कार्रवाही की जाएगी। अवैध वाहन पार्किंग भी परिषद की ओर से प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएगी। दल में कार्यवाहक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रामेश्वरलाल, विजय बारासा, दिनेश लोहिया एवं संजय जावा आदि थे।
नागौर. नगरपरिषद की ओर से शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत परिषद की ओर से गुरुवार को गांधी चौक तहसील चौक, तिगरी बाजार, बर्तन बाजार एवं सदर बाजार में दुकानदारों से समझाइश की गई। इनको समझाया गया कि वह सडक़ की पटरी से अपना सामान हटा लें, नहीं तो दोबारा इस तरह अतिक्रमण मिला तो फिर कार्रवाही की जाएगी। अवैध वाहन पार्किंग भी परिषद की ओर से प्रावधान के तहत कार्यवाही की जाएगी। दल में कार्यवाहक मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रामेश्वरलाल, विजय बारासा, दिनेश लोहिया एवं संजय जावा आदि थे।