नागौर

नागौर का जवान पश्चिम बंगाल में शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

बीएसएफ की 156 बीएन बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद धाराराम शहीद हो गए। वैपन डिपॉजिट करवाते समय गलती से गोली चल गई, जो उसकी आंख पर लगी।

नागौरDec 29, 2024 / 02:15 am

Suman Saurabh

शहीद धाराराम

नागौर। नागौर का जवान पश्चिम बंगाल में शहीद हो गया। शहीद धाराराम पश्चिम बंगाल के रानी नगर (मुर्शिदाबाद) स्थित बीएसएफ की 156 बीएन बटालियन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 8 बजे वैपन डिपॉजिट करवाते समय गलती से गोली चल गई, जो उनकी आंख पर लगी।
इसके बाद रानी नगर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। शनिवार की सुबह पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची, जहां दोपहर को सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

वैपन डिपॉजिट करते समय चली गोली

बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने जानकारी दी कि नागौर जिले के पुंदलू गांव निवासी धाराराम कमेड़िया (45) बहादुर जवान थे। वे पिछले 25 साल से बीएसएफ में तैनात थे। जब भी जवान अपनी ड्यूटी से वापस लौटते हैं तो वैपन को डिपॉजिट करते हैं। इस दौरान उन्हें चेक किया जाता है।
गुरुवार की देर शाम वैपन जमा करते समय धाराराम वैपन चेक कर रहे थे। इस दौरान एक्सीडेंटल मिस फायर होने से हादसा हुआ। धाराराम के शहीद होने की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक गांव पुंदलू में शोक की लहर छा गई। शनिवार सुबह पार्थिव देह गांव पहुंची तो शहीद धाराराम कमेड़िया अमर रहे के जयघोष लगाए गए।
सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
यह भी पढ़ें

Rajasthan District News : राजस्थान में रद्द हुए 9 जिले किस-किस जिले में रहेंगे, जानिए

Hindi News / Nagaur / नागौर का जवान पश्चिम बंगाल में शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.