पाव अफीम के साथ एक गिरफ्तार
नागौर. श्रीबालाजी पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को पाव अफीम के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार धुंधवालों की ढाणी अलाय निवासी मूलाराम पुत्र पूर्णाराम जाट को अवैध रूप से 250 ग्राम अफीम रखने पर गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी एक युवक को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बासनी निवासी मोहम्मद साहिल को सोमवार रात को गश्त के दौरान रिंग रोड पर बासनी रोड पर बने पुलिया के पास स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया।
नागौर. श्रीबालाजी पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को पाव अफीम के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार धुंधवालों की ढाणी अलाय निवासी मूलाराम पुत्र पूर्णाराम जाट को अवैध रूप से 250 ग्राम अफीम रखने पर गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी एक युवक को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बासनी निवासी मोहम्मद साहिल को सोमवार रात को गश्त के दौरान रिंग रोड पर बासनी रोड पर बने पुलिया के पास स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया।