नागौर

Nagaur patrika…महिला सीट पर बैठा युवक महिला परिचालक से उलझा

-महिला परिचालक लगाया आरोप लिखित में तहरीर देने के बाद भी मंडोर थाना पुलिस ने नहीं ली, उल्टे उन्हीं को वहां से रवाना करा दिया-जोधपुर से नागौर आते समय हुई घटनानागौर. नागौर डिपो की जोधपुर से नागौर आ रही बस की महिला परिचालक से महिला यात्री की सीट पर बैठने को लेकर एक युवक से […]

नागौरDec 12, 2024 / 10:03 pm

Sharad Shukla

-महिला परिचालक लगाया आरोप लिखित में तहरीर देने के बाद भी मंडोर थाना पुलिस ने नहीं ली, उल्टे उन्हीं को वहां से रवाना करा दिया
-जोधपुर से नागौर आते समय हुई घटना

नागौर. नागौर डिपो की जोधपुर से नागौर आ रही बस की महिला परिचालक से महिला यात्री की सीट पर बैठने को लेकर एक युवक से बहस हो गई। महिला परिचालक के अनुसार मना करने के बाद भी वह नहीं माना, बल्कि अशोभनीय बर्ताव करते हुए झगड़े पर आमादा हो गया। इस पर वह बस को लेकर घटना क्षेत्र से संबंधित थाना मंडोर ले गई, लेकिन वहां पर मौजूद एक सहायक उपनिरीक्षक की ओर से सही बर्ताव नहीं किया गया। लिखित शिकायत देने के बाद भी थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार महिला परिचालक संतोष की नागौर-जोधपुर मार्ग के बस में ड्यूटी थी। जोधपुर से लौटने के दौरान बस जब पावटा की ओर रवाना हुई तो एक युवक महिला सीट 22 व 23 नंबर पर आकर बैठ गया। उससे कहा गया कि महिला सीट है, इस पर महिला बैठेगी तो भी वह नहीं माना। इसको लेकर परस्पर बहस हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने महिला सीट पर बैठे युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। इस पर नाराज महिला परिचालक संतोष बस को रूट में मंडोर थाना लेकर गई। मंडोर थाने में तैनात एएसआई को सारी बात बताते हुए लिखित रूप से तहरीर भी दी। महिला परिचालक संतोष का कहना है कि एएसआई ने तहरीर लेने से इंकार करते उल्टा उनको ही दोषी बताते हुए चले जाने के लिए कहा, और सही तरीके से व्यवहार भी नहीं किया। काफी समझाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर वह बस को लेकर वहां से रवाना हो गई। इस विवाद के चलते बस पौन घंटे से भी ज्यादा समय तक थाने के पास खड़ी रही। इसके चलते अन्य यात्री भी परेशान रहे। इस संबंध में नागौर डिपो के मुख्य प्रबंधक राजेश चौधरी से बातचीत हुई तो कहा कि इस तरह का प्रकरण जरूर हुआ था, लेकिन मामला हल हो गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…महिला सीट पर बैठा युवक महिला परिचालक से उलझा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.