नागौर

Nagaur news Diary…बच्चों को कृषि विषय की पढ़ाई के लिए अभिभावक प्रेरित करें

-कृषि विज्ञान केन्द्र में सात दिवसीय भेड़-बकरी पालन शिविर का समापननागौर. अठियासन स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार को सात दिवसीय भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. गोपीचंद सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र भेड़ एवं बकरी पालन के लिए उपयुक्त है। ऐसे में […]

नागौरJan 21, 2025 / 09:46 pm

Sharad Shukla

-कृषि विज्ञान केन्द्र में सात दिवसीय भेड़-बकरी पालन शिविर का समापन
नागौर. अठियासन स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार को सात दिवसीय भेड़-बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस मौके पर केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. गोपीचंद सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र भेड़ एवं बकरी पालन के लिए उपयुक्त है। ऐसे में अधिकाधिक पशुपालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं जल की कमी को देखते हुए कृषि के साथ पशुपालन रोजगार का एक प्रमुख व्यवसाय है। अभिभावकों को अपने बच्चों को कृषि विषय की पढ़ाई में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। किसानों को अधिक से अधिक कृषि विज्ञान केंद्र से जुडऩे एवं कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन कर व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. महेश कुमार मीणा ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अंतर्गत योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। केंद्र के पशुपालन विशेषज्ञ बुधराम ने सात दिन तक संचालित इस प्रशिक्षण में हुई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
नागौर. कृषि विज्ञान केन्द्र में हुए कार्यक्रम में मौजूद पशुपालक एवं कृषि वैज्ञानिक
कृषक उपहार योजना में किसानों को मिला पुरस्कार
-कृषि उपज मंडी कार्यालय में गठित समिति के समक्ष निकली लाटरी में किसी को 25 हजार तो, कोई 15 हजार पाकर मुस्कराया

नागौर. कृषि उपज मंडी में मंगलवार को कृषक उपहार योजना के तहत लाटरी निकाली गई। ई-उपहार कूपनों की लाटरी राज्य सरकार की ओर से गठित समिति के समक्ष निकाली गई। समिति में प्रशासक रवीन्द्र कुमार, कृषि विपणन विभाग के प्रतिनिधि शिशुाल सिंह एवं मंडी सचिव रघुनाथ राम सिंवर थे। सबसे पहले गेट पास की विक्रय पर्चियों पर जारी 36516 कूपनों ेंआनलाइन लाटरी निकली। इसमें प्रथम 25 हजार का पुरस्कार ग्राम इनाणा के पप्पू को मिला। द्वितीय 15 हजार क पुरस्कार ग्राम चिताणा के रेंवतराम को मिला। इसी तरह तृतीय 10 हजार का पुरस्कार ग्राम कड़लू के सुखराम को मिला। ई-भुगतान क विक्रय पर्चियों पर जारी 548 कूपनों में से राज किसान पोर्टल के माध्यम से लाटरी निकली। इसमें पहला 25 हजार का पुरस्कार ग्राम मिठाडिय़ा के विजेता जयराम को मिला। दूसरा 15 हजार का पुरस्कार ग्राम फरडौद के ज्ञानचंद भुरट को मिला। तीसरा पुरस्कार 10 हजार का ग्राम ताऊसर के अशोक कुमार भाटी को मिला।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…बच्चों को कृषि विषय की पढ़ाई के लिए अभिभावक प्रेरित करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.