नागौर

Nagaur News : पांच लाख में बनी पत्नी, पांच माह बाद रचाई दूसरी शादी

गोटन कस्बे में एक युवक ने पांच लाख रुपए देकर शादी रचाई। पत्नी पांच माह बाद ही घर से आभूषण लेकर निकल गई और दूसरी शादी रचा ली।

नागौरOct 23, 2024 / 03:39 pm

Kamlesh Sharma

सांकेतिक तस्वीर

नागौर। गोटन कस्बे में एक युवक ने पांच लाख रुपए देकर शादी रचाई। पत्नी पांच माह बाद ही घर से आभूषण लेकर निकल गई और दूसरी शादी रचा ली। पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर बारह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गोटन निवासी रामप्रसाद प्रजापत ने रिपोर्ट देकर बताया कि गोआ निवासी ससुर श्यामलाल प्रजापत, सास घेंवरी, साला मनीष सहलज पूनम, साली रामजोत, साढू खेमाराम आदि ने षड़यंत्र रचकर 18 मार्च 24 को उससे पूजा की शादी करने की बात
पिता से 5 लाख रुपए में तय की। बात तय होने पर 19 व 20 मार्च को उनके बताए अनुसार खाते में 5 लाख रुपए डाले। बाद में 20 मार्च को ही लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने का स्टाम्प निष्पादित करने के बाद सात फेरे लेकर उसके साथ शादी की।
यह भी पढ़ें

पिता ने बेटी का किया सौदा, आरोपी ने 4 माह बंधक रख किया बलात्कार

पूजा उसके साथ गोटन व बड़ौदा में पत्नी के रूप में साथ रही। बाद में पूजा 30 अगस्त को उसके आभूषण लेकर अपने पीहर गई जो वापस नहीं लौटी। अब बिना तलाक दिए अन्यत्र शादी रचा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Hindi News / Nagaur / Nagaur News : पांच लाख में बनी पत्नी, पांच माह बाद रचाई दूसरी शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.