वेतन में कटौती दुर्भाग्यपूर्ण
उधर, नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी ने राज्य सरकार द्वारा पुलिस जवानों के वेतन में कटौती एवं मैस भत्ता में कमी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सोलंकी ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चौबीसों घंटे ड्यूटी पर लगे रहकर कानून व्यवस्था बनाने वाले जवानों की वाजिब मांगों पर सरकार को तत्काल विचार कर वेतन कटौती का निर्णय वापस ले। इसी प्रकार भीम सेना के जिलाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल ने भी कलक्टर के माध्यम से गृह मंत्री को ज्ञापन भेजकर पुलिस जवानों की मांगों का समर्थन किया है।