नागौर

मां, पापा और दादी की मौत, दादा वेंटीलेटर पर… चॉकलेट खाने की उम्र में छिन गया मासूमों का परिवार

Jodhpur car crash: दोनों ही चिताओं को मुखाग्नि देने के बाद एक साथ दो चिता जलते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू बहने लग गए।

नागौरNov 07, 2024 / 09:01 am

JAYANT SHARMA

Nagaur Merta News: सैंकड़ों की भीड़, नम आंखें और हादसे को बार-बार याद कर बिलखते रिश्तेदार…। मेड़ता की लवकुश कॉलोनी से बुधवार दोपहर एक साथ तीन अर्थियां उठी। जोधपुर के भाण्डू गांव के पास ट्रेलर की टक्कर से कार सवार मेड़ता के रमेश, उसकी पत्नी पार्वती और मां इंद्रा सेन की मौत के बाद यहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं, दूसरी तरफ रमेश के पिता की स्थिति गंभीर है और वो जोधपुर के एम्स हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर है।
जोधपुर में पोस्टमार्टम सहित प्रक्रिया के बाद मृतक रमेश सेन, उनकी पत्नी पार्वती सेन और मां इंद्रा सेन के शव एंबुलेंस से मेड़ता सिटी स्थित लवकुश नगर उनके घर पहुंचे। परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर के बाद सैंकड़ों की संख्या में रिश्तेदार, परिचित, दोस्त और मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। घर से गमगीन माहौल में शाम 4 बजे एक साथ तीनों अर्थियां उठी और अंतिम यात्रा शुरू हुई। जो यहां चूंदिया रोड स्थित सेन समाज के मुक्तिधाम पहुंची। यहां रमेश और उनकी पत्नी पार्वती की एक चिता और मां इंद्रा का दूसरी चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों ही चिताओं को मुखाग्नि देने के बाद एक साथ दो चिता जलते देख वहां मौजूद हर किसी की आंखों से आंसू बहने लग गए।
जोधपुर में हुए सड़क हादसे के बाद मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरू, पूर्व पालिकाध्यक्ष गौतम टाक सहित जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक कलरू ने मौके पर जिला कलक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाए जाने को लेकर बातचीत की। विधायक ने परिजनों को विभागीय कार्रवाई के आधार पर मुआवजा दिलवाए जाने का आश्वासन भी दिया।

Hindi News / Nagaur / मां, पापा और दादी की मौत, दादा वेंटीलेटर पर… चॉकलेट खाने की उम्र में छिन गया मासूमों का परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.