नागौर

Crime News: पहले नींद में पत्नी पर किए ताबड़तोड़ वार, फिर रातभर शव के पास बैठा रहा; ऐसे खुला राज

Nagaur Crime News: खींवसर के नारवा गांव में एक व्यक्ति ने घर में सो रही पत्नी पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास बैठा रहा। फिलहाल हत्या की वजह नहीं पता चली है।

नागौरSep 28, 2024 / 04:27 pm

Nirmal Pareek

Nagaur Crime News: खींवसर के नारवा गांव में गुरुवार रात को किसी बात से नाराज एक व्यक्ति ने घर में सो रही पत्नी पर धारदार हथियार झाडबड़ से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान पास में सो रहे मृतका के पुत्र के भी हथियार से चोट आई। वारदात के बाद आरोपी पूरी रात शव के पास बैठा रहा। शुक्रवार तड़के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। फिलहाल महिला की हत्या के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

नागौर जिले के खींवसर थाने के हैड कानिस्टेबल भगतसिंह फिड़ौदा ने बताया कि नारवा कल्ला में साबूराम उर्फ बाबूराम पुत्र लिछमणराम मेघवाल ने किसी बात को लेकर घर में सो रही पत्नी केलकी (45) के सिर एवं गर्दन पर धारदार हथियार झाडबड़ से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे केलकी की मौके पर ही मौत हो गई। पास में सो रहे सात वर्षीय पुत्र जगदीश को भी चोटें आई है। बच्चे की चीख सुनकर मृतका की सास के जागने पर घटना का पता चला।
यह भी पढ़ें

मदन दिलावर ने राहुल गांधी को लेकर फिर से दिया विवादित बयान, अशोक गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

शुक्रवार तडक़े जब मृतका का देवर बलदेव खेत से घर आया तो उसे सारी घटना बताई। पुलिस ने शव को खींवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। आरोपी साबूराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

हत्या का मामला दर्ज

इस संबंध में मृतका के भाई नाहरसिंहपुरा निवासी मनोहर ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन कैली देवी की शादी बीस साल पूर्व साबूराम से हुई थी। पांच- सात बार ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ झगड़ा किया। बाद में पीहर पक्ष के लोगों ने समझाइश कर मामला निपटा दिया। गुरुवार रात को साबूराम ने झाडबड़ से केलकी के सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मनोहर की रिपोर्ट पर पुलिस ने बहनोई साबूराम, जेठाराम, मगाराम, धन्नाराम, सतुराम, बलदेव व सास सहित सात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

Sanchore Protest: बंद का दिखा असर, कई जगह चक्का जाम…स्कूलों पर जड़े ताले; सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबियत

Hindi News / Nagaur / Crime News: पहले नींद में पत्नी पर किए ताबड़तोड़ वार, फिर रातभर शव के पास बैठा रहा; ऐसे खुला राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.