अमरपुरा में धरना दसवें दिन जारी
अमरपुरा में राजमार्ग 65 पर प्रस्तावित पुल का निर्माण निरस्त कर तिराहा बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों का धरना व विरोध प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए शिव सेना के राज्य प्रमुख ओम चौधरी व जिला प्रमुख प्रेमरतन शर्मा ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की चेतावनी को नजरअंदाज कर रही है। ग्रामीणों की जायज मांग मानकर पुल के बजाय तिराहा बनाने से गांव का सौन्दर्यकरण भी बना रहेगा व धार्मिक स्थलों समेत अन्य परिसंपत्तियां भी नहीं हटानी पड़ेगी।