scriptलोगों को जागरूक करेगा नशा मुक्ति रथ | Nagaur Collector flag off Intoxication chariot in nagaur | Patrika News
नागौर

लोगों को जागरूक करेगा नशा मुक्ति रथ

राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित नशा मुक्ति जागरुकता एवं शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को नशा मुक्ति रथ नागौर पहुंचा।

नागौरOct 19, 2017 / 11:41 am

Dharmendra gaur

Nagaur News

collector flag off nasha mukti rath in nagaur

नागौर. राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से आयोजित नशा मुक्ति जागरुकता एवं शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को नशा मुक्ति रथ नागौर पहुंचा। Nagaur जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने कलक्ट्रेट परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव तथा नशेड़ी के परिजनों पर पडऩे वाले बुरे प्रभावों के बारे में जागरुक किया जाएगा। रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी जाएगी। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल सहित अधिकारी व आमजन उपस्थिति थे।
कार्यशाला में पुणे जाएंगे आयुक्त चौधरी
राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान की ओर से आगामी 25 अक्टूबर से पुणे में आयोजित तीन दिवसीय वेस्ट वाटर व सेप्टेज मैनेजमेंट विषयक कार्यशाला में नगर परिषद आयुक्त श्रवण चौधरी भी शामिल होंगे। स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुकेश कुमार मीणा ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
बंशीवाला में सुंदर कांड पाठ 24 को
दीपोत्सव के उपलक्ष्य में शहर के बंशीवाला मंदिर में शुभारंभ इवेंट्स व कामधेनु एकेडमी की ओर से 24 अक्टूबर को संगीतमय सुंदर कांंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। संयोजक दौतम राम सारण ने बताया कि संगीत शिक्षक व गायक एलके झा सुंदरकांड पाठ करेंगे। इवेंट्स के निदेशक स्वरूप देहरा ने बताया कि पाठ में पुरुष श्रद्धालु सफेद वस्त्र व महिलाएं लाल साड़ी में शामिल होंगी।
पुलिस शहीद दिवस परेड 21 को
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले पुलिस कर्मियों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस परेड का आयोजन पुलिस लाईन नागौर में शनिवार को किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि इस अवसर पर परेड के पश्चात शहीदों की सूची का पठन, स्वैच्छिक रक्तदान, पौधरोपण, शहीद स्मारकों एवं मूर्ति स्थलों पर पुष्पांजलि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

अमरपुरा में धरना दसवें दिन जारी
अमरपुरा में राजमार्ग 65 पर प्रस्तावित पुल का निर्माण निरस्त कर तिराहा बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों का धरना व विरोध प्रदर्शन दसवें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए शिव सेना के राज्य प्रमुख ओम चौधरी व जिला प्रमुख प्रेमरतन शर्मा ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की चेतावनी को नजरअंदाज कर रही है। ग्रामीणों की जायज मांग मानकर पुल के बजाय तिराहा बनाने से गांव का सौन्दर्यकरण भी बना रहेगा व धार्मिक स्थलों समेत अन्य परिसंपत्तियां भी नहीं हटानी पड़ेगी।

Hindi News / Nagaur / लोगों को जागरूक करेगा नशा मुक्ति रथ

ट्रेंडिंग वीडियो