नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के बालसमंद भवन में मनाया सहकार सप्ताह-बैंक की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाशनागौर. नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के मुख्यालय बालसमंद सभा भवन में मंगलवार को 71वां सहकार सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह में बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने कहा कि बैंक का छमाही इस साल गत सितम्बर तक बैंक […]
नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के बालसमंद भवन में मनाया सहकार सप्ताह
-बैंक की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश
नागौर. नागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लि. के मुख्यालय बालसमंद सभा भवन में मंगलवार को 71वां सहकार सप्ताह समारोह मनाया गया। समारोह में बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने कहा कि बैंक का छमाही इस साल गत सितम्बर तक बैंक का कुल ऋण अग्रिम 61.92 करोड़ है। जिनमें से कमजोर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में 10.48 करोड़ का ऋण दिया हुआ है। यह राशि कुल ऋण का 16.93 प्रतिशत है। अध्यक्ष कच्छावा ने कहा कि बैंक अधिकाधिक रूप से खातेदारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई काम कर रहा है। इसके माध्यम से न केवल कइयों को रेाजगार मिला है, बल्कि वह आर्थिक रूप से प्रगति के पथ पर आगे भी बढ़े हैं। बैंक के महाप्रबन्धक हरीश शर्मा ने बैंक कि प्रगति व वित्तीय स्थिति जमाओं ऋण अग्रिम, बैंक शेयर केपिटल एवं आगे की वित्तीय संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में बैंक संचालक सदस्य कैलाश मीना ने सदस्यों को नए उद्योग को लगाने को लेकर प्रेरित करने का सुझाव दिया। बैंक के सोहनलाल मुण्डे ने सहकारिता ध्वज के सात रंगों के बारे में जानकारी दी। बैंक शाखा प्रबंधक सागर सर्वा ने सहकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। बैंक उपाध्यक्ष केवलराज बच्छावत ने बैंक शुरू होने की विस्तार से जानकारी दी।
Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…कमजोर प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को दिया गया 10.48 करोड़