नागौर

नगर परिषद Nagaur Nagar Parishad का फायर स्टेशन fire station होगा हरा-भरा

पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण , मानूसन में लगेंगे करीब एक हजार पौधे

नागौरJun 06, 2019 / 12:06 pm

Dharmendra gaur

नगर परिषद Nagaur Nagar Parishad का फायर स्टेशन fire station होगा हरा-भरा

नागौर. बासनी रोड स्थित नगर परिषद के फायर स्टेशन को हरा-भरा बनाने की कवायद के तहत बुधवार को स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी व आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने स्टॉफ की मौजूदगी में पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मानसून में यहां करीब एक हजार पौधे लगाए जाएंगे ताकि फायर स्टेशन में हरियाली हो। गौरतलब है कि करीब डेढ साल पहले दमकल को खुद का भवन मिला है। धीरे-धीरे यहां सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद यहां हरी दूब के साथ फल व फूलदार पौधों के साथ छायादार पौधे लगाएगी।


भामाशाहों का भी लेंगे सहयोग
आयुक्त विश्नोई ने बताया कि फायर स्टेशन परिसर में फिलहाल हरियाली नहीं है। परिसर को हरा भरा बनाने को लेकर छायादार पौधों के अलावा फलदार व फुलवारी वाले पौधे लगाए जाएंगे। इसमें पर्यावरण प्रेमियों के अलावा विभिन्न संघ-संस्थाओं व भामाशाहों के सहयोग से काम किया जाएगा। अग्निशमन शाखा परिसर के भीतर व चार दीवारी के बाहर उपयुक्त स्थानों पर अलग-अलग किस्म की पौध लगाई जाएगी ताकि स्थान सुंदर नजर आए व पर्यावरण संतुलन भी हो सके। फिलहाल यहां शीशम व नीम के पौधे लगाए गए हैं।


उचित देखभाल करें
पौधरोपण कार्यक्रम में सभापति सोलंकी ने फायर शाखा के कर्मचारियों से कहा कि वे नियमित पौधों की देखभाल करें व पानी पिलाए ताकि पौधे जल्दी बड़े हो। पार्षद ईश्वरचंद, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश मेघवाल, अधिशासी अभियंता रामप्रसाद मीणा, मुख्य सफाई प्रभारी नरेन्द्र सिंह चौधरी, विजय बारासा, रमेश, ज्ञानसिंह, भागचंद, ओमप्रकाश, विजय कंवर, सरोज सैन, जगदीश मुण्डेल, दिनेश, रूपसिंह समेत अन्य उपस्थित थे।

Hindi News / Nagaur / नगर परिषद Nagaur Nagar Parishad का फायर स्टेशन fire station होगा हरा-भरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.