नहीं किया कार्रवाई का विरोध
मैंने अतिक्रमण हटाने का विरोध नहीं किया है। मालिक द्वारा नियमन होने की बात कहने पर मैंने एक बाार कार्रवाई टालकर बाद में कार्रवाई करने के लिए कहा था। शहर में बड़ी अतिक्रमण को लेकर एडीएम व सीईओ द्वारा की गई जांच के आधार पर पहले बड़े अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है।
कृपाराम सोलंकी, सभापति, नगर परिषद नागौर
करवा रहे हैं सर्वे
शहर में अतिक्रमणों का सर्वे चल रहा है। मानासर चौराहा पर किसी दुकान को लेकर ट्रेफिक पुलिस की शिकायत थी, उसके चलते उसे सडक़ के दूसरी तरफ लगाने के लिए कहा गया था। दस्ते ने कोई अतिक्रमण नहीं तोड़ा है।
डॉ. अमित कुमार यादव (आईएएस), कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद, नागौर