उमरा हज यात्रा के लिए रवाना
नागौर. उमरा हज यात्रा के लिए दल रवाना हुआ। दल में फिरोज खान, महिला सरफरोश एवं इसकी 17 माह की बच्ची शामिल है। दल का रवाना होने से पूर्व राजस्थान सरकार हज कमेटी के जिला सदस्य तबरेज खान, दिलफराज खान, अब्दुल राशि खान एवं हैदर खान आदि माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया।
राजस्थान सरकार स्टेट हज कमेटी के नागौर जिला सदस्य तबरेज खान ने बताया कि आज नागौर से एक दल रवाना हुआ उमरा हज यात्रा के लिए जाने वाले हज यात्रियों में समाजसेवी फिरोज खान उनकी पत्नी सरफरोश खान शाहबाज खान शाहीन खान व उनकी 17 महीने की बच्ची अफसीन खान अनम खान यह सभी अमरा हज यात्रा मक्का मदीना के लिए रवाना हुए रवाना होने पर इन सभी का माला पहनकर स्वागत किया गया स्वागत करने में दिलफराज खान अब्दुल राशिद खान हज कमेटी के नागौर जिला सदस्य तबरेज खान नईम रजा तौफीक रजा पूर्व पार्षद शराफत खान हैदर खान फैसल खान जुबेर खान शौकत खान आमिर खान अमन खान इंसाफ खान मुश्किन खान ईश्वर लोहिया इमरान खान पेंटर तोशिल खान इन सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया
नागौर. उमरा हज यात्रा के लिए दल रवाना हुआ। दल में फिरोज खान, महिला सरफरोश एवं इसकी 17 माह की बच्ची शामिल है। दल का रवाना होने से पूर्व राजस्थान सरकार हज कमेटी के जिला सदस्य तबरेज खान, दिलफराज खान, अब्दुल राशि खान एवं हैदर खान आदि माल्यार्पण कर इस्तकबाल किया।
राजस्थान सरकार स्टेट हज कमेटी के नागौर जिला सदस्य तबरेज खान ने बताया कि आज नागौर से एक दल रवाना हुआ उमरा हज यात्रा के लिए जाने वाले हज यात्रियों में समाजसेवी फिरोज खान उनकी पत्नी सरफरोश खान शाहबाज खान शाहीन खान व उनकी 17 महीने की बच्ची अफसीन खान अनम खान यह सभी अमरा हज यात्रा मक्का मदीना के लिए रवाना हुए रवाना होने पर इन सभी का माला पहनकर स्वागत किया गया स्वागत करने में दिलफराज खान अब्दुल राशिद खान हज कमेटी के नागौर जिला सदस्य तबरेज खान नईम रजा तौफीक रजा पूर्व पार्षद शराफत खान हैदर खान फैसल खान जुबेर खान शौकत खान आमिर खान अमन खान इंसाफ खान मुश्किन खान ईश्वर लोहिया इमरान खान पेंटर तोशिल खान इन सभी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया
हनुमान मंदिर में आज मनाएंगे अन्नकूट महोत्सव
नागौर. कार्तिक शुक्ल अष्टमी के अवसर पर शनिवार को शहर के नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में शाम को सवा पांच बजे अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मेंहदीपुर बालाजी मण्डल के अध्यक्ष रामकुमार भाटी ने बताया कि इसके पूर्व दोपहर दो बजे से भजन, संकीर्तन किया जाएगा। शाम को आरती के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा।
नागौर. प्रतीकात्मक फोटो
नागौर. कार्तिक शुक्ल अष्टमी के अवसर पर शनिवार को शहर के नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में शाम को सवा पांच बजे अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। मेंहदीपुर बालाजी मण्डल के अध्यक्ष रामकुमार भाटी ने बताया कि इसके पूर्व दोपहर दो बजे से भजन, संकीर्तन किया जाएगा। शाम को आरती के बाद भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा।
नागौर. प्रतीकात्मक फोटो
राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन में उपराष्ट्रपति के अभिनंदन के साथ सम्मानित होंगे पद्मश्री हिम्मताराम
नागौर. अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर में 14 नवंबर को 105वां राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन होगा। इसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक हरिराम किंवाड़ा ने बताया कि इस मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में महती योगदान करने वाले पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू को समाज एवं राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत, प्रगतिशील वर्तमान, प्रगतिशील वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। समारोह में देश भर से आने वाले जाट समाज के प्रबुद्ध जनों का परिचय और संवाद होगा। इसके अलावा शिक्षा, समाज सेवा, प्रशासन , खेल, कला , चिकित्सा, पत्रकारिता, उद्योग, व्यापार , वाणिज्य और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा करने के साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर जाट समाज एवं राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जाट समाज के सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्शित करने वाले लोक कला और संस्कृति के कार्यक्रम विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां होगी।। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का समाज की ओर से विशेष नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में रात्रि को कवि सम्मेलन व भजन संध्या के कार्यक्रम में तेजा गायन एवं लोक नृत्य खास आकर्षण के केंद्र होंगे।
नागौर. अखिल भारतीय जाट विश्राम स्थली पुष्कर में 14 नवंबर को 105वां राष्ट्रीय जाट महाधिवेशन होगा। इसमें मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक हरिराम किंवाड़ा ने बताया कि इस मौके पर पर्यावरण के क्षेत्र में महती योगदान करने वाले पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू को समाज एवं राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जाट समाज के गौरवशाली अतीत, प्रगतिशील वर्तमान, प्रगतिशील वर्तमान और स्वर्णिम भविष्य पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। समारोह में देश भर से आने वाले जाट समाज के प्रबुद्ध जनों का परिचय और संवाद होगा। इसके अलावा शिक्षा, समाज सेवा, प्रशासन , खेल, कला , चिकित्सा, पत्रकारिता, उद्योग, व्यापार , वाणिज्य और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष चर्चा करने के साथ ही अखिल भारतीय स्तर पर जाट समाज एवं राष्ट्र सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जाट समाज के सांस्कृतिक वैभव को प्रदर्शित करने वाले लोक कला और संस्कृति के कार्यक्रम विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां होगी।। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का समाज की ओर से विशेष नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में रात्रि को कवि सम्मेलन व भजन संध्या के कार्यक्रम में तेजा गायन एवं लोक नृत्य खास आकर्षण के केंद्र होंगे।