नागौर

Nagaur patrika…शादियों के लिए बाजारों में खरीद शुरू, चहल-पहल बढ़ी, बुकिंग हुई तेज

-देव प्रबोधिनी एकादशी से 12 दिसंबर तक शादियों के रहेंगे 12वे-अकेले नागौर में सौ से ज्यादा होंगी शादियां, एक-एक पंडित के पास दो दर्जन से ज्यादा शादियों के लिए अभी से हो चुकी है बुकिंगनागौर. पांच दिन बाद देवप्रबोधिनी एकादशी से शादियों के सावे शुरू हो जाएंगे। इस दिन भी शुभ मुहूर्त होने की वजह […]

नागौरNov 06, 2024 / 09:56 pm

Sharad Shukla

-देव प्रबोधिनी एकादशी से 12 दिसंबर तक शादियों के रहेंगे 12वे
-अकेले नागौर में सौ से ज्यादा होंगी शादियां, एक-एक पंडित के पास दो दर्जन से ज्यादा शादियों के लिए अभी से हो चुकी है बुकिंग

नागौर. पांच दिन बाद देवप्रबोधिनी एकादशी से शादियों के सावे शुरू हो जाएंगे। इस दिन भी शुभ मुहूर्त होने की वजह से शादियां खूब ज्यादा होती है। इसके बाद दिसंबर माह में भी शादियों के कई सावे हैं। इसको लेकर शांदियों की तैयारियां शुरू हो हो गई है। पंडितों से लेकर कैटरर्स, गाडिय़ों एवं टेंट आदि की अभी से ही बुकिंग शुरू हो गई है। बाजार में भी चहल-पहल नजर आने लगी है। स्थिति यह है कि हर बार दीपावली के बाद बाजार सूने हो जाते थे, लेकिन इस बार अभी तक खरीदारी की जा रही है। एलईटी, सोफा एवं आलमारी के साथ ही ज्वेलर्स आदि की खरीद तेजी से हो रही है।
बाजारों में दीपावली के बाद भी रौनक बनी हुई है। 12 नवंबर को देवउठनी ग्यारस के बाद नवंबर दिसंबर में शादियों के कई सावे हैं। ऐसे में सोना चांदी, कपड़ा बाजार के साथ ही समारोह स्थलों की बुकिंग दूल्हा एवं दूल्हन के परिजनों आदि की ओर से कराए जाने का काम तेज कर दिया गया है। यही वजह रही कि प्रमुख बाजारों में अभी भी भीड़ नजर आ रही है। शहर के गांधी चौक, सदर बाजार, तिगरी बाजार, किले की ढाल, दिल्ली दरवाजा अंदर एवं बाहर के एरिया के बाजारों में भी खरीदारों की चहल-पहल तेज हो गई है। दीपावली के बाद से दुकानदार एक बार फिर से व्यस्त नजर आने लगे हैं।
फ्रिज, एलईडी के साथ ही कारों की बुकिंग
बाजारों में इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों की दुकानों पर अब ग्राहकों की चहल-पहल नजर आने लगी है। किले की ढाल में इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी अमित पित्ती से बातचीत हुई तो बताया कि देवउठनी एकादशी पर शादियां खूब होती है। इस वजह से इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों में फ्रिज, एलईडी एवं वाशिंग मशीन आदि आदि की खरीदारी की जा रही है। इससे कारोबार भी बेहतर हो रहा है। कपड़ा व्यवसायी राजेन्द्र असावा एवं अजय ने बताया कि शादियों के सीजन में कपड़ों की वैराइटियां अलग होती है। विशेषकर पारंपरिक कपड़ों को भी इस मौके पर खूब पहना जाता है। इस वजह से इनका भी कारोबार बेहतर हो रहा है।
12 दिसंबर तक रहेंगे शादियों के 12 सावे
जिले में देवउठनी यानि की देव प्रबोधिनी एकादशी पर अकेले नागौर में ही सौ के करीब शादियां होंगी। विवाह कराए जाने के लिए पंडितों की बुकिंग भी तेज कर दी है। स्थिति यह है कि एक-एक पंडित के पास दो दर्जन से ज्यादा से ज्यादा शादियों की बुकिंग हो हो चुकी है। पंडित सुनील दाधीच ने बताया कि देव प्रबोधिनी एकादशी से शादियों की शुरुआत होगी, यानि की मंगल कार्य आरंभ होगें। इसके पश्चात 12 दिसंबर तक सावे रहेंगे। इसमें शादियों के सावे 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर, 28 नवंबर, 2 दिसंबर 3, दिसंबर 4 दिसंबर, 6 दिसंबर, 7 दिसंबर, 9 दिसंबर, 10 दिसंबर एवं 12 दिसंबर विवाह के मुख्य मुहूर्त हैं इनमें से कुछ विवाह मुहूर्त दिवा कालीन है तथा कुछ रात्रि कालीन भी है इसमें कात्यायनोक्त नक्षत्र विवाह मुहूर्त भी सम्मिलित है। इसके साथ ही लौकिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा तक पांच दिनों को पंच तीर्थथी के रूप में माना जाता है। इस 5 दिन में भी लोकमान्यता अनुसार विवाह किए जाते हैं। कार्तिकशुक्ला एकादशी से तुलसी विवाहादि दिन होनें से शास्त्र सम्मत शुभ है ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…शादियों के लिए बाजारों में खरीद शुरू, चहल-पहल बढ़ी, बुकिंग हुई तेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.