नागौर

Nagaur patrika…आधा दर्जन कॉलोनियों में जल संकट के बीच जलदाय को जगाने पहुंचे शहवासी

-शहर के वार्ड नंबर एक में आधा दर्जन कॉलोनियों में जल संकट को लेकर असंतोष-क्षेत्रीय पार्षद गोविन्द कड़वा के साथ स्थानीय बाशिंदो ने अधिकारियों की मुलाकात, दी चेतावनीनागौर. अब गर्मी चली गई, लेकिन जल संकट से छुटकारा शहरवासियों को अब तक नहीं मिल पाया है। शहर के वार्ड नंबर एक में स्थित कॉलोनियों के चार […]

नागौरNov 19, 2024 / 09:35 pm

Sharad Shukla

-शहर के वार्ड नंबर एक में आधा दर्जन कॉलोनियों में जल संकट को लेकर असंतोष
-क्षेत्रीय पार्षद गोविन्द कड़वा के साथ स्थानीय बाशिंदो ने अधिकारियों की मुलाकात, दी चेतावनी
नागौर. अब गर्मी चली गई, लेकिन जल संकट से छुटकारा शहरवासियों को अब तक नहीं मिल पाया है। शहर के वार्ड नंबर एक में स्थित कॉलोनियों के चार दर्जन से ज्यादा घरों में लंबे समय से जलापूर्ति का संकट बना हुआ है। लोगों को जुगाड़ कर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। ऐसे हालात में भी सो रहे जलदाय विभाग के अधिकारियों को जगाने के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद गोविंद कड़वा के नेतृत्व में विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया गया कि अब पानी नहीं आया तो बात नहीं, केवल आंदोलन होगा। इसका जिम्मेदार खुद विभाग होगा।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के बीकानेर रेलवे फाटक पार इंदास रोड स्थित शिवाजी कॉलोनी के 20, खटिक मोहल्ला के 10, सालासर नगर, हीरानगर, महादेव नगर एवं जम्भेश्वर कॉलोनी में लंबे अर्से से जल संकट बना हुआ है। इसकी वजह से लोगों को दैनिकचर्या से लेकर अन्य कार्यों में भी बेहद मुश्किल हो रही है। स्थानीय बाशिंदों की माने तो इस संबंध में जलदाय विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। स्थानीय बाशिंदों में सुरेश एवं सुनील ने बताया कि गर्मी के दिनों में भी उनके क्षेत्रों में जल संकट बना हुुआ था। अब गर्मी चली गई, लेकिन समस्या और बढ़ गई है। हालांकि श्रीराम कॉलोनी, न्यूश्रीराम कॉलोनी एवं खटिक मोहल्ले के कुछ घरों में पानी आता तो जरूर है, लेकिन आपूर्ति अनियमित रहती है। इसके साथ ही महज पंद्रह से बीस मिनट के लिए आता है। इसकी वजह से जल संकट बना हुआ है। आखिरकार गुरुवार को कॉलोनिवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद गोविन्द कड़वा के साथ अधीक्षण अभियंता श्योजीराम से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। लोगों ने कहा कि इस संबंध में वह पहले भी ज्ञापन दे चुके हैं, मगर विभाग की ओर से लापरवाही बरतते हुए इस समस्या का समाधान नहीं किया गया। अब भी स्थिति यदि नहीं सुधरती तो फिर अब बातचीत नहीं, बल्कि आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में सहायक अभियंता जयनारायण मेहरा से बातचीत हुई तो कहा कि इस संबंध में मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति देख ली जाएगी। विभाग की ओर से इसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
पार्षद बोले…
जल संकट को लेकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर बता दिया गया है कि लंबे समय से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। अब इसके बाद भी समाधान नहीं होता तो फिर स्थानीय निवासी आंदोलन करेंगे।
गोविंद कड़वा, क्षेत्रीय पार्षद, वार्ड एक

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur patrika…आधा दर्जन कॉलोनियों में जल संकट के बीच जलदाय को जगाने पहुंचे शहवासी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.