नागौर

Nagaur news Diary…छप्पन प्रकार के भोग किए समर्पित, हुए भजन

नागौर. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को हुए अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने महादेव के शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव को समर्पित किए। दिन भर भजन, कीर्तन चला। […]

नागौरNov 04, 2024 / 10:24 pm

Sharad Shukla

नागौर. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को हुए अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने महादेव के शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव को समर्पित किए। दिन भर भजन, कीर्तन चला। इसमें अनुराधा मिश्रा, शोभा देवी, सुगना देवी, कैलाश सारस्वत, मनमोहन मिश्रा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। शाम को हुई आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी तरह रेलवे स्टेशन स्थित महादेव मंदिर में शिवलिंग का गुलाब के फूलों से भव्य शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भगवान को भोग समर्पित किए। इस दौरान भजनों की प्रस्तुतियंा भी दी गई।
शांतिधारा अर्पित करने के साथ ही हुआ पिच्छी परिवर्तन
नागौर. बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक कर शांतिधारा अर्पित करने के साथ पिच्छी परिवर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें समाज के श्रद्धालुओं ने बढ़चढकऱ भाग लिया। इस मौके पर आचार्य विमल सागर महाराज के प्रतिमा की स्थापना मंत्रोच्चार के साथ की गई। समाज के रमेशचंद्र जैन ने बताया कि इसके पश्चात आचार्य के ससंघ का पिच्छी परिवर्तन कराया गया। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने आजीवन रात्रि भोजन, जमीकंद नहीं खाने, ब्रह्मचर्य, छना हुआ पानी पीने का नियम भी लिया। कार्यक्रम में आचार्य चैत्य सयागर महाराज की ओर से अलग-अलग परिवार को पूरे संघ की पुरानी पिच्छी लौटाई गई।
छप्पन प्रकार के भोग किए समर्पित, हुए भजन
नागौर. शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित विश्वेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को हुए अन्नकूट महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने महादेव के शिवलिंग का फूलों से शृंगार किया गया था। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार के व्यंजनों के भोग वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव को समर्पित किए। दिन भर भजन, कीर्तन चला। इसमें अनुराधा मिश्रा, शोभा देवी, सुगना देवी, कैलाश सारस्वत, मनमोहन मिश्रा आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। शाम को हुई आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी तरह रेलवे स्टेशन स्थित महादेव मंदिर में शिवलिंग का गुलाब के फूलों से भव्य शृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक भगवान को भोग समर्पित किए। इस दौरान भजनों की प्रस्तुतियंा भी दी गई।
अन्नकूट महोत्सव आज
नागौर. हनुमानबाग कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार को शाम सवा पांच बजे अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। हनुमानबाग ट्रस्ट चैनार के अध्यक्ष भीकमचंद शर्मा ने बताया कि इसमें सभी प्रकार की मिठाइयां,सब्जियां,नमकीन,सोगरे, रामरोट, बाटी, दालें, पेठे,खीचड़ा,मूंग,चावल,पुलाव आदि मंदिर परिसर में ही पकाकर तैयार कर भगवान को समर्पित किए जाएंगे।
अन्नकूट महोत्सव कल
नागौर. गिनाणी तालाब स्थित नृसिंह की बगीची में छह नवंबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। भास्कर खजाचंी ने बताया कि यह महोत्सव शाम को पांच बजे से रात दस बजे तक चलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Nagaur news Diary…छप्पन प्रकार के भोग किए समर्पित, हुए भजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.