दरअसल, डीडवाना जिले के मंडूकरा गांव का रहने वाले मुकेश गोदारा साल 2017 से अमेरिका की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम कर रहे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात साल 2021 में कैलिफोर्निया की रहने वाली मैरियन गुईडरा से हुई, जो सरकारी टीचर भी है। धीरे—धीरे दोनों की ये मुलाकात प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी का फैसला लिया।
अमेरिका में सगाई
इसके बाद मुकेश गोदारा ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया। परिजन भी इस रिश्ते को तैयार हो गए। वहीं, लड़की के घरवालों ने भी इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। करीब 6 महीने पहले ही मुकेश ने अमेरिका जाकर मैरियन व उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद अमेरिका में ही दोनों की सगाई हुई।अब गांव में हुई शादी
जिले के मंडूकरा गांव में 26 नवंबर 2024 को दोनों की धूमधाम से शादी हुई। मैरियन अपने माता-पिता, दो भाई और चार दोस्तों के साथ भारत आईं। कुचामन के एक रिसॉर्ट में इनके ठहरने की व्यवस्था की गई। शादी की रस्में मंडूकरा और कुचामन के रिसॉर्ट में पूरी हुई। यहां दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से फेरे लिए। इस दौरान मैरियन ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार लहंगा पहना। ऐसे में अब यह शादी जिलेभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह भी पढ़ें