नागौर

सादगी के साथ मनाया मोहर्रम

Nagaur. मोहर्रम का पर्व सादगी के साथ कोविड-19 गाइडलाइन के दायरे में मनाया गया

नागौरAug 20, 2021 / 11:13 pm

Sharad Shukla

Nagaur. Giving a letter of appreciation to the license holder Tajis on behalf of the city council on the mourning festival of Muharram

नागौर. मोहर्रम का पर्व सादगी के साथ कोविड-19 गाइडलाइन के दायरे में मनाया गया। कोई जुलूस या सभा का आयोजन इस बार नहीं किया गया। पूरे दिन दान-पुण्य का काम जारी रहा। कई जगहों पर पानी व शर्बत की स्टालें लगी नजर आई। विशेष पकवान बनाकर खिलाया गया। कर्बला में हुए शहीदों के नाम की नियाज दिलाई गई। लोगों ने घरों में ही हजरत इमाम हुसैन को याद किया। मस्जिदों में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कर्बला के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने सच्चाई का साथ दिया। इसलिए लोगों को सच्चाई का साथ देना चाहिए। ताजियों को उनके मुकाम के स्थान पर रखा गया। इस दौरान लोगों ने गाइडलाइन के तहत जियारत कर घरों को लौटे। इस दौरान सुरक्षा कर्मी तैनात रहे। कई जगहों पर पुलिस दल गश्त करता नजर आया। कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ की गई। इस बार मोहर्रम पर पहले की तरह रौनक नहीं नजर आई।
किया सम्मानित, दिए प्रशस्ति पत्र
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद की ओर से मोहर्रम के मातमी पर्व पर शहर के विभिन्न स्थान लोहार पुरा ,बाजार वाड़ा पिंजारों का मोहला ,डोडी पीर दरगाह ,दड़ा मोहला ,न्यारो का मोहला, बड़े पीर साहब की दरगाह ,अजमेरी गेट व नकास गेट पर बनाये गए लाइसेंस धारक ताजियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंशा पत्र, इनाम , फूल माला व साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें े नगर परिषद की ओर से उपसभापति सदाकत अली ,पूर्व पालिका अध्यक्ष अशोक कुमार मच्छी, पार्षद भजन सिंग, नवरत्न बोथरा मकबूल अहमद ,विशाल शर्मा, यतिराज धनावत,अजय चांगरा व पार्षद प्रतिनिधि ओम मेघवाल, हरिराम जाखड़, नसीर हुसेन,अविनाश बिंजावत ,जुनेद, लक्ष्य धनावत पालिका कर्मी कुंजबिहारी, मुकेश योगिनन्दी आदि मौजूद थे। इस दौरान सभी ने मातमी पर्व को अमन चैन,शांति, भाईचारे व सरकारी दिशा निर्देश व कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करते हुए मानने की अपील की ।

Hindi News / Nagaur / सादगी के साथ मनाया मोहर्रम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.