नागौर

पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में MP हनुमान बेनीवाल समर्थकों के साथ पहुंचे धरना स्थल

( nagaur news ) नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) बिजली उपभोक्ताओं के साथ यहां के कनिष्ट अभियंता कार्यालय पहुंचे, इस मौके पर अजमेर डिस्कॉम ( Ajmer Discom) के अधिकारियों ने बिजली बिलों में बढी हुई राशि कम करने ( reduce electricity bills ) तथा गलत भरी सीटों की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया।

नागौरOct 16, 2019 / 10:11 pm

abdul bari

पुलिस जाब्ते व शसस्त्र बलों की मौजूदगी में MP हनुमान बेनीवाल समर्थकों के साथ पहुंचे धरना स्थल

कुचेरा (नागौर).
शहर के सैंकङों बिजली उपभोक्ताओं के घरेलु बिजली बिलों में राशि कई गुना बढकर आने के मामले में बुधवार को बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय नागौर के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र डूकिया के नेतृत्व में आयोजित बिजली उपभोक्ताओं व शहरवासियों के धरने को मद्देनजर रखते हुए शहर में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।
समस्या समाधान के दिए निर्देश ( nagaur news )

यहां छ थानों की पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ व आरएसी के जवान भी तैनात किए गए। भारी पुलिस जाब्ते की तैनातगी के चलते एक बारगी लोग धरना स्थल पहुंचने से घबराने लगे। दोपहर बाद चार बजे करीब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) कार्यालय उद्घाटन के बाद समर्थकों व बिजली उपभोक्ताओं के साथ यहां के कनिष्ट अभियंता कार्यालय 33 केवी जीएसएस पहुंचे तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान के निर्देश दिए।

40 मिनट चली वार्ता के बाद धरना समाप्त

इस मौके पर अजमेर डिस्कॉम ( Ajmer Discom) के अधिकारियों ने गुरूवार से काउण्टर लगाकर बिजली बिलों में बढी हुई राशि कम करने ( reduce electricity bills ) तथा गलत भरी सीटों की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। करीब 40 मिनट चली वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…

बड़ी खबर: किसानों से अधिक पैसे वसूले तो अब खैर नहीं, होंगे लाईसेन्स निरस्त


चुनावों को लेकर चल रही थी बैठक: कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के सामने विधायक ने जनता से मांगी मांफी

जयपुर में बदमाशों के दो गिरोह हुए आमने-सामने, फायरिंग के बाद फैली सनसनी

Hindi News / Nagaur / पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में MP हनुमान बेनीवाल समर्थकों के साथ पहुंचे धरना स्थल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.