समस्या समाधान के दिए निर्देश ( nagaur news ) यहां छ थानों की पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ व आरएसी के जवान भी तैनात किए गए। भारी पुलिस जाब्ते की तैनातगी के चलते एक बारगी लोग धरना स्थल पहुंचने से घबराने लगे। दोपहर बाद चार बजे करीब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ( MP Hanuman Beniwal ) कार्यालय उद्घाटन के बाद समर्थकों व बिजली उपभोक्ताओं के साथ यहां के कनिष्ट अभियंता कार्यालय 33 केवी जीएसएस पहुंचे तथा अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान के निर्देश दिए।
40 मिनट चली वार्ता के बाद धरना समाप्त इस मौके पर अजमेर डिस्कॉम ( Ajmer Discom) के अधिकारियों ने गुरूवार से काउण्टर लगाकर बिजली बिलों में बढी हुई राशि कम करने ( reduce electricity bills ) तथा गलत भरी सीटों की समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया। करीब 40 मिनट चली वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।