scriptसांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, किसानों के लिए चिंतित नजर आए मोदी | MP Hanuman Beniwal meets Prime Minister Narendra Modi | Patrika News
नागौर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, किसानों के लिए चिंतित नजर आए मोदी

Modi appears worried for farmers, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा – फसल बीमा कंपनियों की मनमर्जी पर लगाएं लगाम

नागौरDec 05, 2019 / 09:37 pm

shyam choudhary

MP Hanuman Beniwal meets Prime Minister Narendra Modi

MP Hanuman Beniwal meets Prime Minister Narendra Modi

नागौर. नागौर से रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को लोकसभा में नियम 193 के तहत किसानों की फसलों पर बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर चर्चा में भाग लिया।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश की कमान संभाली है, तब से किसानों की स्थिति सुधारने के सकारात्मक प्रयास हुए हैं। किसान सम्मान निधि योजना इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 60 सालों से अधिक समय तक सत्ता में रहकर कांग्रेस ने किसानों की चिंता नहीं की, जबकि मोदी ने 5 सालों में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें भी काफी हद तक लागू करवाई दी हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कंपनियों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और कहा कि पीएम फसल बीमा योजना में किसानों के हित में ठोस प्रावधान सुनिश्चित करने होंगे। उन्होंने कहा किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी के लिए भी योजना बनाने की जरूरत है।
पीएम मोदी से की परिवार सहित मुलाकात
सांसद बेनीवाल ने पत्नी कनिका बेनीवाल, पुत्र आशुतोष, पुत्री दीया व निजी सहायक प्रदीप कुमार गौड़ के साथ पीएम मोदी से संसद भवन स्थित कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने सांसद के साथ राजस्थान के कई विषयों पर चर्चा की।

Hindi News / Nagaur / सांसद हनुमान बेनीवाल ने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात, किसानों के लिए चिंतित नजर आए मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो