वेतन में भी हेरफेर करने का आरोप
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को लागू करते हुए फरवरी माह में राज्य में मोबाइल पशु चिकित्सा योजना शुरू की। योजना के तहत वैन में एक-एक पशु चिकित्सक, पशुधन सहायक व पशु परिचर कम ड्राइवर को लगाया गया। जिनका वेतन क्रमश: 56100, 20000 और 18000 रुपए निर्धारित किया गया। सोमवार को नागौर आए योजना के तहत लगे कार्मिकों ने आरोप लगाया कि कम्पनी उन्हें निर्धारित वेतन से कम भुगतान करने की बात कर रही है। साथ ही कम्पनी अब इस बात का दबाव भी बना रही है कि बिना पशु चिकित्सक के गांवों में कैम्प करो, अन्यथा ट्रांसफर करके दूसरे जिले में भेज देंगे।
नियमों की अनदेखी कर रही कम्पनी
योजना से जुड़े डॉ. सुनील कुमार ने पत्रिका को बताया कि मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट योजना में संबंधित कंपनी की ओर से नियमों की पालना नहीं की जा रही है। वैन में पूरी दवाइयां भी उपलब्ध नहीं करवाई गई और आपातकाल में दवाइयों के लिए चिकित्सकों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। हेल्पलाइन नंबर भी अभी तक सक्रिय नहीं हो पाया है। केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित किए गए वेतन से भी कम वेतन देने की बात कंपनी की ओर से कही जा रही है।
हां, मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं कार्मिक
जिले में मोबाइल यूनिट में लगे पशु चिकित्सक एवं कार्मिक वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर दो-तीन दिन से हड़ताल पर हैं। इनकी नियुक्ति ठेकेदार कम्पनी की ओर से की गई, इसलिए हमारा इसमें कोई लेना-देना नहीं है। इस सम्बन्ध में उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया है।
– डॉ. महेश मीणा, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, नागौर