एडीएम ने निर्माणाधीन भवन की कार्यकारी एजेंसी, राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड के सहायक अभियंता निर्मल मोदी से भवन निर्माण में प्रयोग में ली जा रही सामग्री की गुणवत्ता और कार्य पूर्ण होने की समय सीमा के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सहायक अभियंता मोदी ने खटनावलिया को बताया कि निर्माण कार्य आवश्यक सामग्री का उपयोग लेते हुए निर्धारित समय में पूरा करवा लिया जाएगा। यह भवन 15 करोड से निर्मित होगा, जिसका कार्य 18 महीनों में पूर्ण किया जाना है। साथ ही उन्होंने बताया कि घुमंतू जातियों के लिए भवन 2.80 करोड़ की लागत से बनाया जाना है और इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा।
इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में नागौर शहर में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इसके लिए 25 बीघा जमीन आवंटित की गई।
इस दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 में नागौर शहर में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इसके लिए 25 बीघा जमीन आवंटित की गई।
विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के अल्पसंख्यक समाज यथा मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध के छात्र नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होगा, जो नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित है। विद्यालय भवन में लाइब्रेरी, प्रशासनिक हाल, छात्रावास, एकेडमिक भवन, छात्रावास व अध्यापक आवास भी होंगे। वर्तमान में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय राजपूत कॉलोनी नागौर में किराए के भवन पर संचालित है। गत वर्ष इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक 64 विद्यार्थियों का नामांकन था और इस बार कक्षा नवी में प्रवेश हो सकेगा। इस दौरान एडीएम खटनावलिया ने बालवा रोड पर निर्मित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का भी भौतिक निरीक्षण किया।