नागौर

‘हार गए तो मूंछें और बाल मुंडवा लूंगा’, ये क्या बोल गए मंत्री गजेन्द्र खींवसर? देखें वायरल VIDEO

Rajasthan By Election 2024: प्रचार के अंतिम दिन मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि हम खींवसर चुनाव हार गए तो मैं मूंछें और बाल मुंडवाकर यहां चौक पर खड़ा हो जाऊंगा।

नागौरNov 12, 2024 / 07:13 am

Nirmal Pareek

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर 7 सीटों पर प्रचार-प्रसार सोमवार शाम 6 बजे खत्म हो गया। इसके साथ ही प्रचार के अंतिम दिन मंत्री गजेन्द्र खींवसर ने बड़ा एलान कर दिया। उन्होंने खींवसर विधानसभा सीट पर प्रचार के दौरान बयान दिया कि चुनाव हार गए तो मैं मूंछें और बाल मुंडवाकर यहां चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। मंत्री के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजस्थान की सात सीटों झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan By Election: उपचुनाव के लिए थमा प्रचार, 7 सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे? यहां जानें पूरे समीकरण

बताते चलें कि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खींवसर एक सभा में भीड़ के बीच किसी से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं गारंटी देना चाहता हूं कि यह चुनाव हम हार ही नहीं सकते है, अगर हम खींवसर चुनाव हार गए तो मैं मूंछें और बाल मुंडवाकर यहां चौक पर खड़ा हो जाऊंगा। मंत्री के इस बयान के बाद भीड़ जमकर हुटिंग करती हुई भी नजर आई। वहीं, अब सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
गौरतलब है कि खींवसर का उप चुनाव रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के लिए अपने राजनीतिक जीवन का सबसे कठिन चुनाव है। इसको जीतने के लिए उन्होंने अपने पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। इस बार हनुमान बेनीवाल की चारों तरफ से जोरदार घेराबंदी हुई है। क्योंकि बीजेपी ने उन्हीं के पुराने साथी रहे रेवंतराम डांगा को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने गठबंधन ना करते हुए रतन चौधरी को टिकट दिया है। यहां मुकाबला त्रिकोणीय बना हुआ है।

Hindi News / Nagaur / ‘हार गए तो मूंछें और बाल मुंडवा लूंगा’, ये क्या बोल गए मंत्री गजेन्द्र खींवसर? देखें वायरल VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.