नागौर

सरकार की पहल से प्रवासियों को मिलेंगी सुविधा, विदेशी धन और तकनीकी का राज्य को मिलेगा लाभ

प्रदेश सरकार की घोषणा को प्रवासी राजस्थानियों ने सराहा, पत्रिका ने की विशेष बात

नागौरDec 12, 2024 / 11:18 am

shyam choudhary

नागौर. राजस्थान सरकार ने हर वर्ष 10 दिसम्बर को प्रवासी दिवस मनाने व प्रवासियों के लिए राजस्थान में अलग से विभाग खोलने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा से प्रवासी राजस्थानियों में खुशी की लहर है, क्योंकि वे मानते हैं कि इससे प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। यह कदम राजस्थान के विकास में प्रवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान को मान्यता देगा। प्रवासी दिवस मनाने से राजस्थान की संस्कृति और परंपराओं को भी बढ़ावा मिलेगा और प्रवासी राजस्थानियों को अपने मूल स्थान से जुडऩे का अवसर मिलेगा। सरकार की घोषणा को लेकर पत्रिका ने राजस्थानी प्रवासियों से बात तो उन्होंने कहा कि इससे प्रवासियों का प्रदेश से जुड़ाव बढ़ेगा।
प्रवासियों से ज्यादा जोडऩे में सहायता करेगा

राजस्थान सरकार का प्रवासियों की सुविधा के लिए नया विभाग खोलने का निर्णय एक नया आयाम स्थापित करेगा, जो राजस्थान को प्रवासियों से ज्यादा जोडऩे में सहायता करेगा। यह निर्णय प्रवासी भारतीयों को प्रेरित करेगा कि वे राजस्थान प्रदेश के लिए ज्यादा सहयोग करें। मैं राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट यूके के माध्यम से राजस्थान सरकार को धन्यवाद देता हूं। यह हमें प्रेरित करेगा कि हम राजस्थान के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए ज्यादा धन दान करें।
– सुरजीतसिंह ढाका, प्रवासी, ब्रिटेन

जानकर खुशी हुई, राजस्थान के विकास में योगदान बढ़ेगा

मुझे यह जानकारी बहुत खुशी हुई है। यह सराहनीय प्रयास है। इससे प्रवासियों पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अन्य राज्यों में इस प्रकार के विभाग और पुलिस थाने पहले से हैं, इसको लेकर हम प्रवासी काफी समय से मांग भी कर रहे थे। क्योंकि हम भले आज विदेश में रहते हैं, लेकिन हमारी आत्मा भारत में बसती है। प्रवासी भारतीयों का राजस्थान के विकास में बड़ा योगदान रहा है। अलग से विभाग खुलने से निवेश की संभावना बढ़ेगी। प्रवासी राजस्थानियों के मन में हमेशा उनके पुरखों की सम्पति को लेकर, निवेश को लेकर हमेशा इश्यू रहा है, इससे उन्हें बड़ी सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इसके लिए धन्यवाद।
– डॉ. प्रहलाद फरड़ौदा, प्रवासी, इंग्लेंड, मूल रूप से फरड़ौद निवासी

विदेशों का पैसा और तकनीकी दोनों आएंगे

प्रवासी आएंगे तो विदेशों का पैसा और तकनीकी दोनों लाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और व्यापार भी बढ़ेगा। 10 दिसम्बर को प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा भी अच्छी खबर है। इससे विदेशों में बसे लोग अपनी मातृभूमि से जुड़े रहेंगे।
– अक्षय ओझा, प्रवासी, जर्मनी, मूल रूप मूण्डवा निवासी

सरकार की अच्छी पहल

प्रवासियों की सुविधा के लिए राजस्थान सरकार ने जो अलग से विभाग खोलने की घोषणा की है, वो अच्छी पहल है। इससे निवेश के इच्छुक प्रवासियों को सुविधा मिलेगी। दस विभागों के चक्कर काटने की बजाए उन्हें सिंगल विंडो पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी। इससे निवेश भी बढ़ेगा।
– श्याम बजाज, प्रवासी ब्रिटेन, मूल रूप से मेड़ता निवासी

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / सरकार की पहल से प्रवासियों को मिलेंगी सुविधा, विदेशी धन और तकनीकी का राज्य को मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.