नागौर

वीडियो : जानिए कब बनेगा मानासर आरओबी और क्या है दुकानदाराें की परेशानी

मानासर फाटक आरओबी का काम पूर्णता की ओर, अब जल्द बने सर्विस रोडसर्विस रोड के अभाव में वाहन चालकों के साथ दुकानदार भी परेशान

नागौरJun 11, 2023 / 05:11 pm

shyam choudhary

Manasar Gate ROB work towards completion

नागौर. शहर के मानासर रेलवे क्रॉसिंग (सी-64) पर बन रहे ओवरब्रिज में साढ़े तीन साल की देरी हो चुकी है। हालांकि अब आरओबी पूर्णता की ओर है। एक दुकान के कारण अटका स्पान का काम पूरा होने के बाद स्पान पर आरसीसी छत बनाने का काम भी पूरा हो गया है, अब केवल सुरक्षा दीवार व डामर सडक़ बनाने का काम शेष है।
उम्मीद जताई जा रही है कि ठेकेदार ने रुचि दिखाई तो आगामी डेढ़-दो महीने में काम पूरा हो जाएगा। मानासर फाटक पर आरओबी निर्माण कार्य के चलते पिछले साढ़े चार साल से लोग परेशान हो रहे हैं। अब एक नई समस्या धूल-मिट्टी उडऩे से उत्पन्न हुई है। चौराहे पर ठेकेदार की ओर से सर्विस रोड का निर्माण नहीं कराने से एक ओर जहां वाहन चालक गड्ढ़ों में हिचकोले खा रहे हैं, वाहन के साथ उडऩे वाली धूल-मिट्टी दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। धूल (रंज) से दुकानदार इतने परेशान हैं कि वे कहते हैं, पुलिया बने तब बनेगा, पहले सर्विस रोड बन जाए तो उन्हें राहत मिल जाए।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8loemr
गौरतलब है कि शहर के मानासर रेलवे फाटक पर 1.173 किलोमीटर लम्बा व 7 मीटर चौड़े ओवरब्रिज को बनाने के लिए तत्कालीन केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री पुरुषोतम रूपाला व केन्द्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने अक्टूबर 2018 में आरओबी का शिलान्यास किया था। इसके बाद सम्बन्धित ठेकेदार ने काम शुरू किया था। 29.23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस ओवरब्रिज का काम दिसम्बर 2019 तक पूरा करना था, लेकिन निर्धारित तिथि को गुजरे साढ़े तीन साल होने के बावजूद आज भी काम अधूरा पड़ा है, जिसे पूरा करने में कम से कम एक महीना और लगेगा।
एलएचएस का काम नहीं हुआ तो होगी परेशानी
मानासर फाटक पर बनने वाले आरओबी के साथ छोटे वाहनों के लिए लिमिटेड हाइट सब-वे (एलएचएस) भी बनाया जाना था। लेकिन वर्तमान हालातों को देखते हुए एलएचएस को लटकाने का प्रयास चल रहा है। यदि ऐसा हुआ तो शहरवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन जाएगी, खासकर फाटक के आसपास रहने वाले लोगों व दुकानदारों के लिए। एलएचएस अंडरब्रिज का ही छोटा रूप है, जिससे दुपहिया व छोटे वाहन निकल सकते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8loeo3
धूल-मिट्टी से निजात दिलाएं
रेत उड़ रही है, बारिश में कीचड़ हो जाती है। दोनों ही स्थिति में दुकानदारों के लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। जिला प्रशासन, एनएच के अधिकारियों व ठेकेदार से हमारी प्रार्थना है कि सर्विस रोड का निर्माण करवाकर हमें इस समस्या से निजात दिलाएं।
– लालचंद भाटी, मिठाई दुकानदार, मानासर
पुल से पहले सडक़ बनानी जरूरी
पुल का काम तो होगा तब होगा, उससे पहले सडक़ बनाना जरूरी है। फाटक खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही होने से दिनभर धूल उड़ती है, जो सांस के साथ शरीर में भी जा रही है। दुकानों से रोज एक किलो रेत बाहर निकालते हैं।
– कानाराम कच्छावा, दुकानदार
एक महीने में पूरा कर देंगे काम
आरओबी का काम लगभग पूर्ण हो गया है। थोड़ा-सा काम शेष रहा है। डामर का काम मौसम साफ रहने पर ही किया जा सकता है। सर्विस रोड का काम भी गत दिनों शुरू किया था, लेकिन बारिश आने के कारण अधूरा रह गया। शहरवासियों की तकलीफ मैं समझ रहा हूं।
एनके झा, प्रतिनिधि, पीआरएल इन्फ्रा प्रोजेक्ट, नई दिल्ली

Hindi News / Nagaur / वीडियो : जानिए कब बनेगा मानासर आरओबी और क्या है दुकानदाराें की परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.