अब्दुल सलाम भाटी को 47 मत प्राप्त हुए ( Nagaur news ) मकराना नगर परिषद के निवर्तमान सभापति शौकत अली गौड़ व वार्ड संख्या 18 की पार्षद रुखसाना ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। जिसके तहत 53 मतों में से अब्दुल सलाम भाटी को 47 मत प्राप्त हुए हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी सद्दाम हुसैन को 5 मत मिले हैं और एक मत नोटों को मिला है।
2 प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला हुआ रिटर्निंग अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी ने बताया कि कुल 3 प्रत्याशियों ने उपसभापति पद के लिए नामांकन भरे थे। जिनमें से भाजपा के पार्षद देवी सिंह बीका ने नाम वापसी के समय अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके बाद 2 प्रत्याशियों में सीधा मुकाबला हुआ।
कांग्रेसियों ने विजयी जुलूस निकाला उपसभापति पद पर अब्दुल सलाम भाटी के निर्वाचित होने के बाद कांग्रेसियों ने विजयी जुलूस निकाला, जो बाईपास तिराया, इमाम चौक, सदर बाजार होते हुए बंदिया बेरा उनके निवास स्थान पर पहुंचा।
ये बोले सभापति व उपसभापति दूसरी ओर मकराना नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी और उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी ने सभी 55 वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जाने की बात कही।