नागौर

झांकियों से सजी, महाराजा अग्रसेन की निकली शोभायात्रा

Oct 04, 2024 / 06:01 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/9
नागौर. महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा में सजी सजीव झांकी
2/9
नागौर. अग्रवाल समाज पंचायत ट्रस्ट की ओर से गुरुवार को महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
3/9
 इस मौके पर झांकियों के साथ महाराजा अग्रसेन की रथ पर सवार शोभायात्रा निकाली गई। बाजरवाड़ा स्थित अग्रसेन भवन से ध्वजारोहण के बाद रवाना हुई शोभायात्रा लोढ़ा का चौक, लोहिया का चौक, पित्तीवाड़ा, आजाद चौक, हाथी चौक, सदर बाजार होते हुए वापस अग्रसेन भवन पहुंची। शोभायात्रा का कई जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। मुय आकर्षण महाराजा अग्रसेन , कुलदेवी माता लक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों की सजीव झांकी रही।
4/9
इस दौरान भरत बागड़ी व मोहन ने भजनों की प्रस्तुति दी। अग्रसेन स्कूल में लगाई गई महाराजा अग्रसेन के माला की बोली गजाधर मित्तल के नाम रही।
5/9
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नृत्यगोपाल मित्तल ने कहा कि समाज को समग्र रूप से विकसित करने की दिशा में काम करना होगा।
6/9
 इसके लिए संस्कारयुक्त शिक्षा का अनुकरण बहुत जरूरी है, ताकि नई पीढ़ी भी संस्कारों को जान व समझ सके।
7/9
 इससे विकसित समाज एवं विकसित भारत को गति मिलेगी। 
8/9
 इस दौरान अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अग्रवाल महिला मंडल की ओर से आयोजित जलेबी रेस, चमच रेस, बोरी रेस, खो-खो, कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई।
9/9
झांकियों से सजी, महाराजा अग्रसेन की निकली शोभायात्रा

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / झांकियों से सजी, महाराजा अग्रसेन की निकली शोभायात्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.