अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर दन्तुसलिया, सचिव भागीरथ चौधरी, संयुक्त सचिव नवनीत जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश बाजिया, पुस्तकालय सचिव विजय कुमार बेड़ा सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं की ओर से ज्ञापन देने का क्रम जारी रहा। उधर, अधिवक्ता संघ खींवसर ने भी इस आन्दोलन को समर्थन देते हुए अनिश्चितकाल के लिए कार्य स्थगित करने का ऐलान किया है। अध्यक्ष बाबूलाल भादू, महासचिव संजय उपाध्याय समेत अन्य वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। भादू ने बताया कि सभी मांगें जल्द से जल्द सरकार को पूरी करनी चाहिए। अध्यक्ष बाबूलाल भादू, महासचिव संजय उपाध्याय समेत अन्य वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। भादू ने बताया कि सभी मांगें जल्द से जल्द सरकार को पूरी करनी चाहिए।